Breaking News

पटना में मिले 307 नए कोरोना पॉजिटिव, बिहार में संक्रमितों की संख्या 31 हजार के पार

पटना। बिहार में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच 1625 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,691 हो गयी। राजधानी पटना में दो दिनों में सर्वाधिक 307 नए मरीजों की पहचान हुई। वहीं, गया में 119, मुजफ्फरपुर में 33, भागलपुर में 83 और पूर्णिया में 32 नए कोरोना संक्रमित दो दिनों में मिले।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 22 जुलाई को 717 नए संक्रमितों में अरवल में 16, औरंगाबाद में 1, बेगूसराय में 19, भागलपुर में 63, भोजपुर में 2, बक्सर में 14, दरभंगा में 2, पूर्वी चंपारण में 25, गया में 33, गोपालगंज में 13, जमुई में 22, जहानाबाद में 26, खगड़िया में 9, किशनगंज में 1, लखीसराय में 10, मधेपुरा में 24, मुंगेर में 1, मुजफ्फरपुर में 23, नालंदा में 23, नवादा में 85, पटना में 190, पुर्णिया में 9, रोहतास में 41, सहरसा में 11, शेखपुरा में 7, शिवहर में 1, सीतामढ़ी में 6, सीवान में 17, वैशाली में 1, पश्चिमी चंपारण में 22 नए संक्रमितों की पहचान की गई।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: