Site icon CMGTIMES

माफियाओं के बल पर सत्ता में आना चाहती है सपा-अम्बिकेश

देवरिया । विधानसभा चुनाव के लिये सपा द्वारा घोषित उम्मीदवारों की सूची देखकर यह प्रतीत होता है कि समाजवादी पार्टी 2017 से पहले वाली हालात उत्तर प्रदेश में बनाना चाहती है।सपा की सूची में अपराधियों,माफियाओं का बोलबाला है । माफियाओं,भ्रष्टाचारियों,दंगाइयों के बल पर सपा उत्तर प्रदेश में पुनः सरकार बनाना चाहती है। उक्त बातें भाजपा के मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही।उन्होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बहन बेटियों को अपमानित करने वालों,कैराना,मुज्जफरनगर और रामपुर के दंगाइयों को टिकट देकर समाज विरोधी चेहरा दिखाया है।सपा के इस तुष्टिकरण की मानसिकता को उत्तर प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी को पुनः सत्ता में वापस लाकर सफल नही होने देगी।सपा प्रमुख हिस्ट्रीशीटरों के दम पर प्रदेश में हिस्ट्री लिखना चाहते है।अखिलेश यादव नयी सपा होने का ढोल पीटते है लेकिन उनके उम्मीदवारों की सूची देखकर स्पष्ट हो गया है कि ये नयी सपा नही ये वही सपा है।जिसकी अपराधियों, भ्रष्टचारियों,दंगाइयों के बिना कल्पना नही की जा सकती।भाजपा के कार्यकर्ता हर मतदाता से सम्पर्क करके सपा के इस कुत्सित मानसिकता को बताने का काम करेंगे।

Exit mobile version