ढैचा बोने से खेतों की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी: सुनील पासवान

गोरखपुर। चरगावां विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भंडार चरगावां में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अंतर्गत धान खरीफ कलस्टर में ढैचा बीज का वितरण किया गया जिसके मुख्य अतिथि चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान थे।
ढैचा बीज वितरित करने के पश्चात मुख्य अतिथि सुनील पासवान ने कहा कि ढैचा बीज बोने से खेतों की उर्वरा शक्ति बढ़ जाती है और कहा कि आप सभी लोग लाकडाउन व सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने खेतों में कृषि कार्य कीजिएगा।एडीओ कृषि चित्रसेन सिंह ने किसानों को बताया कि एक एकड़ में आठ किलो बीज खेतों में पड़ेगा। बड़ा हो जाने पर खेत में जोतवानें के पश्चात धान की रोपाई करें। जिससे धान की फसल बढ़िया होगी।
इसी क्रम में आत्मा योजना के अंतर्गत मूंगफली प्रर्दशन का बीज वितरण किया गया।इस अवसर पर प्रभारी रा०कृ०बीज भंडार सुबोध निषाद, कलस्टर प्रभारी संतोष कुमार,प्रा०स०विनोद सिंह, एटीएम निखिलेश मणि त्रिपाठी व अर्पणेश प्रताप सिंह,ग्राम प्रधान जगदीश कुमार, किसान रामानंद प्रसाद, विंध्याचल प्रसाद, रामरेखा, बनारसी यादव,श्याम बिहारी, प्रहलाद,संतराज सहित मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव उपस्थित रहे।