Site icon CMGTIMES

भारत के आगे दक्षिण अफ्रीका ने घुटने टेके, सीरीज पर भारत का कब्जा

भारत के आगे दक्षिण अफ्रीका ने घुटने टेके, सीरीज पर भारत का कब्जा

भारत के आगे दक्षिण अफ्रीका ने घुटने टेके, सीरीज पर भारत का कब्जा

जोहान्सबर्ग : संजू सैमसन (नाबाद 109) और तिलक वर्मा (नाबाद 120) रनों की रिकार्ड आतिशी शतकीय पारियों के बाद अर्शदीप सिंह (तीन विकेट) की शानदान गेंदबाजी की बदौलत भारत ने शुक्रवार को चौथे टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने चार टी-20 मैचों की सीरीज 3-1 से जीत ली हैं।

284 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को अर्शदीप सिंह के कहर का समना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 2.5 ओवर में मात्र 10 के स्कोर पर अपने चार विकेट गवां दिये। पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने रीजा हेंड्रिक्स (शून्य) को बोल्ड कर अपना पहला शिकार बनाया। अगले ओवर में हार्दिक पांड्या ने रायन रिकलटन (एक) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। तीसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने कप्तान एडन मारक्रम (आठ)और हाइनरिक क्लासन (शून्य) को आउट कर दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ऐसे संकट के समय ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड मिलर ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी हुई।

12वें ओवर में वरूण चक्रवर्ती ने डेविड मिलर को तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। मिलर ने 27 गेंदों में तीन छक्के और दो चौके लगाते हुए (36) रन बनाये। अगले ओवर में रवि बिश्नोई ने ट्रिस्टन स्टब्स को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। स्टब्स ने 29 गेंदों में दो छक्के और तीन चौके लगाते हुए (43) रन बनाये। ऐंडिले सिमेलाने (दो) और गेराल्ड कोएत्जी (12) रन बनाकर आउट हुये। अक्षर पटेल ने केशव महाराज (6) को आउट कर अपना दूसरा विकेट लिया। 19वें ओवर में रमनदीप सिंह ने लुथो सिपामला (तीन) को आउट कर दक्षिण अफ्रीका की पारी का अंत किया। दक्षिण अफ्रीका 18.2 ओवर में 148 रन ही बना सकी और 135 रनों से मुकाबला हार गई।भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लिये। वरूण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल को दो-दो विकेट मिले। हार्दिक पंड्या, रवि बिश्नोई और रमनदीप सिंह ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले आज यहां भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 284 रनों का लक्ष्य दिया था। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े। छठे ओवर में लुथो सिपामला ने अभिषेक शर्मा को विकेटकीपर क्लासन के हाथों कैच आउट कराकर दक्षिण अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई। अभिषेक शर्मा ने 18 गेंदों में दो चौके और चार छक्के लगाते हुए (34) रनों की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये तिलक वर्मा ने संजू सैमसन के साथ रिकार्ड 210 रनों की अवजित साझेदारी करते हुए मैदान पर छक्के और चौको बारिश कर दी।

संजू सैमसन ने 56 गेंदों में नौ छक्के और छह चौके लगाते हुए (नाबाद 109) रनों की पारी खेली। वहीं तिलक वर्मा ने 47 गेंदों में 10 छक्के और नौ चौके लगाते हुए (नाबाद 120) रनों की रिकार्ड पारी खेली।भारत ने निर्धारित 20 ओवर में एक विकेट पर 283 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह विदेशी जमीन पर भारत का सबसे बड़ा टी-20 स्कोर है। साथ ही यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। यह सिर्फ तीसरा बार है जब टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की एक पारी में दो शतक लगे हों। भारत की ओर यह पहली बार हुआ है।दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में सात गेंदबाजों को मैदान में उतरा लेकिन सफलता केवल लुथो सिपामला को मिली। उन्होंने अभिषेक शर्मा को आउट किया। (वार्ता)

Exit mobile version