
बेकाबू ट्रक की टक्कर से सिपाही की मौत
कानपुर । चकेरी थाना पुलिस कमिश्नरेट कानपुर क्षेत्र के हरजिंदर नगर के पास बेकाबू ट्रक की टक्कर से मोटर साइकिल सवार एक सिपाही की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस हादसे की सूचना उसके परिवार के लोगों को दे दी है।
चकेरी थाना प्रभारी निरीक्षक ने कानपुर देहात क्षेत्र का निवासी सुशील उम्र लगभग 32 वर्ष पुलिस विभाग में सिपाही के पद कार्यरत था। वह शुक्रवार सुबह मोटर साइकिल से अपने काम से कहीं जा रहा था। रास्ते में चकेरी के हरजिंदर नगर के पास एक बेकाबू ट्रक ने उसकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस उसे तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस उसके पास से मिली आईडी के आधार पर परिवार को खबर दे दी है।पुलिस कहना है कि आगे की कार्रवाई परिवार वालों के पहुंचने की बाद की जाएगी। हालांकि सिपाही के सम्बन्ध में अब तक पूरी जानकारी नहीं मिल पायी है।(हि.स.)