बरहज (देवरिया) । वैश्विक महामारी के इस दौर में कोरोना वायरस से बचाव के लिये भाजपा नेताओं व राष्ट्रीय स्वयंसेवको द्वारा एक महीने से लगातार समाज के हर वर्ग के लोगो तक दैनिक उपयोग की चीजों सहित कहीं राशन तो कहीं मास्क पहुचाने का कार्य किया जा रहा है ।
वितरण के क्रम में मंगलवार को इन समाजसेवियों द्वारा करूअना, कपरवारघाट और बरहज में सैकड़ों मास्क वितरित किया गया । मास्क वितरण करते हुये सभी समाजसेवियों ने अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा देवरिया जिलाध्यक्ष विनोद मद्धेशिया के आवास पर भी मास्क वितरित किया । जिलाध्यक्ष विनोद मद्धेशिया ने प्रमोद मिश्र व श्रेया तिवारी को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया ।
एक महीने से लगातार भाजपा जिला कार्यसमिति देवरिया सदस्य प्रमोद मिश्रा, स्वयंसेवक आस्तिक तिवारी, श्रेया तिवारी, डा.योगेश गुप्ता, विनोद गुप्ता, सूरज वर्मा, सुधीन्द्र, मानवेन्द्र तिवारी व मनोज मिश्रा के द्वारा निरन्तर मास्क व राशन वितरण किया जा रहा है । भाजपा नेताओं व स्वयंसेवको ने कहा कि हमारा लक्ष्य मानव सेवा है ।