UP Live

अवैध शराब के गढ़ पर जेसीबी ने मचाई तबाही

अवैध शराब कारोबारियों में मची भगदड़

राजगढ़ , मिर्जापुर । कच्ची शराब के अवैध कारोबार के लिए कुख्यात राजगढ़ बाजार के कंजड़ बस्ती में सोमवार की सुबह जिला आबकारी आयुक्त नीरज द्विवेदी के नेतृत्व में आबकारी दल द्वारा बड़ी छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में लहान नष्ट किया गया व धधकती भट्ठियां तोड़ी गई। जनपद के जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल के निर्देशों के क्रम में आबकारी आयुक्त नीरज द्विवेदी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ राजगढ़ पुलिस चौकी अन्तर्गत राजगढ़ बाजार में स्थित कंजड़ बस्ती में सोमवार की सुबह दबिश दी, जिसे देखकर अवैध शराब के कारोबारियों में भगदड़ मच गई।

 

राजगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र से सटे इस गांव में कच्ची शराब की भट्टिया धड़ल्ले से धधक रही थीं। आबकारी आयुक्त नीरज द्विवेदी के निर्देश पर अबैध शराब की 15 भट्टियों सहित जमीन में गड्डा खोदकर छिपाया लगभग 3000 किग्रा लहन, अवैध शराब बनाने का जखीरा जेसीबी मशीन से नष्ट कर दिया गया। आबकारी कर्मियों ने कंजड़ बस्ती में छिपाकर रखे गए महुए के लहन से भरे ड्रम बहाकर नष्ट कर दिए। वही घेराबन्दी कर मौके से 85 लिटर कच्ची शराब बरामद की गई।हालांकि मौके से सभी अवैध शराब निर्माता फरार हो गए। इस कार्रवाई में आबकारी आयुक्त नीरज द्विवेदी, आबकारी निरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, राजेश कुमार, राजबहादुर एवं महिला आबकारी आरक्षी सुनीता देवी, सहित स्थानीय चौकी के उपनिरीक्षक विजेंद्र सिंह, कांस्टेबल अरुण कुमार, राजकुमार आदि लोग मौजूद रहे। ।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: