Site icon CMGTIMES

सोनभद्र में सड़क हादसे में छह मरे,तीन घायल

news

सांकेतिक फोटो

सोनभद्र : उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के हाथीनाला क्षेत्र में रविवार को वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर एक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।

पुलिस अधिक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि आज रात करीब 19.30 बजे वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर रानिताली क्षेत्र में एक हाईवा ट्रक डिवाइडर पार करके विपरीत लेन में चला गया और एक क्रेटा कार में टक्कर मार दिया। इस हादसे में छत्तीसगढ़ निवासी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि ट्रेलर चालक व सड़क पर टहल रहे एक अन्य व्यक्ति भी हादसे में काल कवलित हो गये। हादसे में तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। (वार्ता)

भारत की शानदार जीत, इंग्लैंड को 150 रनों से हराया

बंसत पंचमी के पर्व पर सभी अखाड़े करेंगे पवित्र संगम में दिव्य अमृत स्नान

Exit mobile version