Site icon CMGTIMES

घायल भाई को लेकर अस्पताल आ रही बहन की कार पलटने से मौत

news

सांकेतिक फोटो

हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में सोमवार को देर रात हादसे में घायल बाइक सवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर जा रही कार बदनपुर मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे घायल युवक की बहन की मौके पर मौत हो गई जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सभी को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के मुताबिक सिसोलर गांव निवासी सुनील कुमार बाइक से गिरकर घायल हो गया था। इसे इलाज के लिए उसकी 32 वर्षीय बहन सुमन बोलेरो से सुनील को लेकर सदर अस्पताल जा रही थी। रात करीब 12 बजे मुंडेरा रोड पर बदनपुर मोड़ के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे सुमन की मौके पर मौत हो गई और अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। (वार्ता)

Exit mobile version