Site icon CMGTIMES

सिंंगरौली की बेटी नुजहत परवीन बीसीसीआई टूर्नामेंट में खेलेगी

सिंंगरौली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सउदी अरब में आगामी 4 से 9 नवंबर 2020 तक वोमेन्स टी 20 चैलेंज क्रिकेट प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया है। इस टूर्नामेंट में 3 टीमें सुपरनोवा, ट्रेल ब्लेजर्स और वेलोसिटी हिस्सा लेंगी। इन टीमों में भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ विश्व के कई देशों की बेहतरीन महिला क्रिकेटर मैदान पर खेलती दिखेंगी।

हरमनप्रीत कौर को टूर्नामेंट के लिए सुपरनोवा टीम का कप्तान, स्मृति मंधाना को ट्रेल ब्लेजर्स का कप्तान और मिताली राज को वेलोसिटी का कप्तान बनाया गया है। इस प्रतियोगिता में सिंगरौली की नुजहत परवीन ट्रेल ब्लेजर्स टीम के लिए खेलेंगी। नुजहत परवीन टीम की विकेट कीपर होंगी। नुुजहत पहले भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य रह चुुकी हैं।

नुजहत परवीन के चयन को लेकर सिंगरौली जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष कांतशीर्ष देव सिंह , संघ के चेयरमैन आरके सिंह, उपाध्यक्ष संतोष जायसवाल, सचिव विजयानन्द जायसवाल, उप सचिव पुरुषोत्तम सिंह, कोषाध्यक्ष रामेश्वर सिंह एवं सुखविंदर सिंह, दुष्यंत सिंह तोमर, पारसनाथ सिंह, डा. राजेश सेठ, सुरेन्द्र बहादुर सिंह, दीपेंद्र सिंह, राकेश बहादुर सिंह, शारदा प्रसाद गुप्ता, प्रमोद सिंह तोमर एवं रामेश्वर मंडल ने प्रसन्नता व्यक्त की एवं उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी है। नुजहत के माता-पिता अपनी बेटी के चयन से काफी खुश हैं। जिले के उनके क्रिकेट के अलावा सभी खेल प्रेमियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है।

Exit mobile version