Site icon CMGTIMES

सिंगरौली डीएम ने दो को किया जिलाबदर

मो. अख्तर अंसारी तथा अरविन्द उर्फ मंजय कहार का हुआ जिला बदर
सिंगरौली। जिले के दो आदतन अपराधियों को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजीव रंजन मीणा ने जिला बदर करने का आदेश पारित कर दिया है। श्री मीणा द्वारा यह आदेश जिले की लोक व्यवस्था को बनाये रखने की दृष्टि से एवं आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने, आम जनता के मध्य आवेदकों का विद्यमान भय एवं आतंक कम करने की दृष्टि से म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (क) (ख) के अंतर्गत एवं प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मोहम्मद अख्तार अंसारी पिता कासिम अंसारी उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम चरगोड़ा हाल शांति मोहल्ला गनियारी थाना कोतवाली बैढऩ एवं अरविन्द उर्फ मंजय कहार पिता लाले कहार उम्र 27 वर्ष निवासी अमलोरी बस्ती थाना नवानगर को जिला सिंगरौली के सीमावर्ती जिलों सीधी एवं रीवा के राजस्व सीमाओं से एक-एक वर्ष की काल अवधि के लिए बाहर चले जाने हेतु जिला बदर (निष्कासन) का आदेश पारित किया गया है।

Exit mobile version