Breaking News

देवरिया : चोरी की 8 मोटरसाइकिलें व 9 साइकिलें बरामद, तीन गिरफ्तार

अन्तरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़

देवरिया । थानाध्यक्ष खामपार को मुखबिर की सूचना पर परोहा तिराहे के पास एक मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में अपना नाम पता नूर मुहम्मद उर्फ रेल मुहम्मद पुत्र ईश मुहम्मद निवासी-लामीचौर थाना भोरे जनपद गोपालगंज (बिहार) बताया है। उक्त बातें उपमहानिरीक्षक /पुलिस अधीक्षक डाॅ श्रीपति मिश्र ने पत्रकार वार्ता में पुलिस लाइन स्थित स्थित प्रेक्षागृह में कही। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने बताया कि उक्त मोटरसाइकिल चोरी की है। जिसे मैने और दो साथियों केे साथ 15 मार्च 2022 को भिंगारी बाजार गांधी मैदान सब्जी मण्डी के पास चोरी किया था।

साथ ही चोरी की काफी मोटरसाइकिलों व साइकिल हैं। जिन्हें आज वहां से ले जाने के लिए मैं वाहन की तलाश में निकला था। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर परोहा टोला जाने वाले मार्ग के पास बगीचे में स्थित एक खण्डहर में मोनू नट पुत्र जफ्फार नट और गोलू अंसारी पुत्र अलाउददीन नट निवासीगण-बलुअन खास थाना-खामपार जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया। मौके से सात चोरी की मोटरसाइकिलें तथा 09 साइकिलें बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि ये लोग बिहार व उत्तर प्रदेश में मोटरसाइकिल चोरी कर उनके नम्बर प्लेट बदलकर उन्हें विभिन्न जगहों पर बेच देते हैं। पुलिस द्वारा चोरी के सम्बन्ध में थाना खामपार पर मु0अ0सं0-72/2022 धारा-379 भादंसं व एवं मु0अ0सं0-73/2022 धारा-379 भादंसं का अभियोग पंजीकृत किया गया है।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: