International

कोविड-19 संबंधी साइबर धोखाधड़ी की जांच करने इंटरपोल के कार्यबल में सिंगापुर भी शामिल

सिंगापुर/नई दिल्ली । सिंगापुर इंटरपोल के नेतृत्व वाले एक वैश्विक वित्तीय अपराध कार्यबल में शामिल हो गया, जो कोविड-19 से संबंधित घोटालों समेत विभिन्न मामलों की जांच करेगा। इस कार्य बल में अमेरिका और ब्रिटेन भी शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्रालय ने बताया कि सिंगापुर दुनिया में साइबर धोखाधड़ी के बढ़ते खतरे के खिलाफ वृहद अंतरराष्ट्रीय सहयोग की जरूरत के कारण कार्य बल में शामिल हो रहा है। मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान हालात और खराब हो गए हैं, क्योंकि अधिक से अधिक लोग घर से काम कर रहे हैं और ऑनलाइन लेन देन कर रहे हैं। साइबर अपराधियों ने इस अवसर का फायदा उठाया है।“

इंटरपोल के साइबर अपराध के निदेशक क्रैग जोन्स ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय वित्तीय अपराधों में अवैध धन की जांच और टीकों की ऑनलाइन बिक्री पर नजर रखना कार्यबल के प्रमुख कार्यों में शामिल हैं। जोन्स ने कहा, “ये टीके इस समय ऑनलाइन नहीं बिक रहे हैं। लोगों को यह समझना होगा।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: