राजातालाब में अंडरपास के जगह फ्लाईओवर बनवाने के लिए हस्ताक्षर अभियान दूसरे दिन भी जारी

वाराणसी: रोहनियां राजातालाब में सुस्त गति से निर्माणाधीन पांच पिलर के अंडरपास के स्थान चालीस पिलर का फ्लाईओवर बनवाने के लिए स्थानीय व्यापारियों का हस्ताक्षर अभियान दूसरे दिन भी जारी है।…

उल्लेखनीय है कि फ्लाईओवर निर्माण को लेकर मंगलवार से ही हस्ताक्षर अभियान चल रहा है। बुधवार को राजातालाब, कचनार, रानीबाजार आदि इलाकों में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस दौरान हजारों ग्रामीणों सहित स्थानीय ठेला पटरी व सब्जी मंडी व्यवसायी संघ के व्यापारियों, मजदूरों, किसानों, अधिवक्ता, छात्र-छात्राओं के अलावा राहगीरों ने भी अभियान का बढ़ चढ़ कर समर्थन किया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ‌ने कहा कि जब राजातालाब पूर्वांचल का सबसे बड़ा व्यवसायिक केंद्र है तो मिर्जामुराद और गोपीगंज की तरह यहां पर फ्लाईओवर बनाने में परहेज क्यों किया जा रहा है। अभिभावक संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता हरिओम दुबे ने कहा कि फ्लाईओवर बनने से राजातालाब का चहुंमुखी विकास होगा। अंडर पास बनने से यहां का व्यापार चौपट हो जाएगा व्यवसाई बर्बाद हो जाएंगे। व्यापारी नेता दिनेश सिंह यादव ने कहा कि विभागों में आपसी तालमेल का अभाव व मानकों की अनदेखी के चलते यहां हादसा हो रहा है। कई लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हुए और कई काल के गाल में भी समा गए हैं यही नहीं मानकों का खुलेआम यहां उल्लंघन हो रहा है। बिना रायशुमारी के अंडर पास बनाना एनएचएआई का अविवेकपूर्ण निर्णय है जब तक फ्लाईओवर नहीं बनाया जाएगा तब तक हम विरोध करते रहेंगे। हस्ताक्षर अभियान में सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, व्यापारी नेता दिनेश सिंह यादव, अधिवक्ता हरिओम दुबे, प्रधान विजय पटेल, फूलचंद्र पाल, अजय यादव, रामेश्वर मोदनवाल, दीपक गुप्ता, आशीष मोदनवाल, अनीश कुमार यादव, अनिल कुमार उर्फ गुड्डू यादव, महेंद्र कुमार,अजय, लवकुश, प्रदीप, फूलचंद, सुधीर चंद्र, बाबूलाल, कृष्ण कुमार, अनिल, मनसा, पप्पू, बृजेश सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

Exit mobile version