यूपी में शूटिंग, मतलब बन गई कहानियां: करन जौहर

गोवा से गूंजी यूपी के शहरों की तारीफ ,गोवा में यूपी की तारीफ करते नहीं थके फिल्म निर्माता करन जौहर.

लखनऊ। गोवा में हो रहे अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल से भारत की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है। वहीं इसी मंच से भारत के सबसे बड़े प्रदेश उत्तरप्रदेश की भी गूंज पूरी दुनिया में फैल गई है। यहां फिल्म फेस्टिवल की मेजबानी कर रहे जाने-माने फिल्म निर्माता और निर्देशक करन जौहर ने समारोह के दौरान उत्तरप्रदेश की जमकर तारीफ की। करन जौहर और मनीष पॉल फिल्म फेस्टिवल की होस्टिंग कर रहे हैं।

करन जौहर ने समारोह के दौरान फिल्म परदेस का गाना गाते हुए पहले देश की तारीफ की फिर उत्तरप्रदेश की तारीफ की। करन जौहर ने फिल्म परदेश का प्रचलित लंदन देखा पेरिस देखा…गाना गाया और फिर यूपी की तारीफ करते हुए कहा कि, यूपी के लखनऊ, वाराणसी या कानपुर हो, वहां शूटिंग कर लें तो कहानियां अपने आप बन जाती हैं।

आपको बता दें कि, उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग को लेकर कई तरह की छूट दे रखी है साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में फिल्म सिटी बनाने का भी ऐलान कर दिया है। इससे भी फिल्म इंडस्ट्री के लोगों में नई उम्मीद जगी है। पिछले दिनों यूपी में ‘आर्टिकल15’, रेड, बरेली की बर्फी, टॉयलेट एक प्रेम कथा, प्रस्थानम आदि जैसी ब्लॉक बास्टर फिल्मों की शूटिंग हुई है।

Exit mobile version