नई दिल्ली । हरियाणा की मशहूर शूटर दादी चंद्रो तोमर का मेरठ के आनंद अस्पताल में कोरोना से निधन हो गया। वे सोशल मीडिया पर शूटर दादी के नाम से फेमस थी। चंद्रो तोमर के ट्विटर अकाउंट से सोमवार को एक ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा है- `दादी चंद्रो तोमर कोरोना पॉजिटिव हैं और सांस की परेशानी के चलते हॉस्पिटल में भर्ती हैं। ईश्वर सबकी रक्षा करे- परिवार।` शूटर दादी इंटरनेशनल और नेशनल लेबल पर 50 से अधिक मेडल जीत चुकी हैं। वह अपने परिवार के साथ बागपत जिले के जौहड़ी गांव में रहती हैं। चंद्रो तोमर दुनिया की सबसे ज्यादा उम्र की शूटर हैं। इस उम्र में भी वह बिल्कुल सटीक निशाना लगाती हैं। पहली बार चंद्रों ने निशानेबाजी की प्रेक्टिस 65 साल की उम्र में शुरू की थी। इन्होंने ये साबित किया कि कुछ नया करने के लिए उम्र नहीं देखी जाती है।