भोजपुरी इंडस्ट्री की ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज और राकेश मिश्रा का नया सांग ‘दू हजारा’ जल्द ही आरवीएफ एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने वाला हैं। इस सांग को राकेश मिश्रा और शिल्पी राज ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। इसमें दर्शकों को राकेश मिश्रा के साथ अभिनेत्री कशिश के खास डांस मूव्स देखने को मिलने वाले हैं। वैसे इस समय शिल्पी राज का नाम भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप की सिंगरों में शुमार हो चुका हैं। वे इंडियन टॉप आर्टिस्ट की रैकिंग में अलका याग्निक से एक पायदान नीचे हैं यानी कि वे 2 नंबर पर अपनी जगह बनाये हुए हैं। वही राकेश मिश्रा भी किसी से कम नहीं हैं वे भी भोजपुरी इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग सिंगर माने जाते हैं। दू हजारा सांग का पोस्टर बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव बनाया गया है जो सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है। शिल्पी राज और राकेश के फैंस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पोस्टर में अभिनेत्री कशिश की भी कातिलाना निगाहें दर्शकों पर छुरिया चलने के लिए काफी हैं।
आरवीएफ एंटरटेनमेंट प्रेजेंट ‘दू हजारा’ के सिंगर राकेश मिश्रा और शिल्पी राज, लेखक छोटू, प्रचार प्रसार आरआरजे मीडिया, फीचर कशिश, संगीत आशीष वर्मा, निर्देशक रवि पंडित, एडिटर दीपक पंडित, कोरियोग्राफर रितिक आरा, डिजिटल विक्की यादव हैं।
बता दें कि आरवीएफ एंटरटेनमेंट से पहले भी कई बड़े भोजपुरी सितारों के गाने रिलीज हो चुके हैं। वही बात करे शिल्पी राज की तो उनके कई गाने मिलेनियम क्लब में शामिल होकर यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं।ब
राकेश मिश्रा के साथ ‘दू हजारा’ गायेंगी शिल्पी राज
जल्द रिलीज होगा शिल्पी राज और राकेश मिश्रा का ‘दू हजारा’
भोजपुरी इंडस्ट्री की ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज और राकेश मिश्रा का नया सांग ‘दू हजारा’ जल्द ही आरवीएफ एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने वाला हैं। इस सांग को राकेश मिश्रा और शिल्पी राज ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। इसमें दर्शकों को राकेश मिश्रा के साथ अभिनेत्री कशिश के खास डांस मूव्स देखने को मिलने वाले हैं। वैसे इस समय शिल्पी राज का नाम भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप की सिंगरों में शुमार हो चुका हैं। वे इंडियन टॉप आर्टिस्ट की रैकिंग में अलका याग्निक से एक पायदान नीचे हैं यानी कि वे 2 नंबर पर अपनी जगह बनाये हुए हैं। वही राकेश मिश्रा भी किसी से कम नहीं हैं वे भी भोजपुरी इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग सिंगर माने जाते हैं। दू हजारा सांग का पोस्टर बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव बनाया गया है जो सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है। शिल्पी राज और राकेश के फैंस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पोस्टर में अभिनेत्री कशिश की भी कातिलाना निगाहें दर्शकों पर छुरिया चलने के लिए काफी हैं।
आरवीएफ एंटरटेनमेंट प्रेजेंट ‘दू हजारा’ के सिंगर राकेश मिश्रा और शिल्पी राज, लेखक छोटू, प्रचार प्रसार आरआरजे मीडिया, फीचर कशिश, संगीत आशीष वर्मा, निर्देशक रवि पंडित, एडिटर दीपक पंडित, कोरियोग्राफर रितिक आरा, डिजिटल विक्की यादव हैं।
बता दें कि आरवीएफ एंटरटेनमेंट से पहले भी कई बड़े भोजपुरी सितारों के गाने रिलीज हो चुके हैं। वही बात करे शिल्पी राज की तो उनके कई गाने मिलेनियम क्लब में शामिल होकर यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं।ब