Site icon CMGTIMES

बलिया:अधिवक्ता एसोसिएशन के नए अध्यक्ष हुए शौकत अली, मंत्री दिनेश एवं उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश उपाध्याय निर्वाचित

गहमागहमी के बीच हुआ मतदान एवं मतगणना बाद कहीं खुशी कहीं गम

बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों का चुनाव सोमवार को काफी गहमागहमी के बीच संपन्न हो गया। जहां अध्यक्ष पद के लिए शौकत अली निर्वाचित हुए। उन्हें 55 वोट मिला। जबकि प्रतिद्वंदी अमरजीत सिंह को महज 43 वोट एवं हृदयानंद सिंह को 21 वोट ही मिला। जिसके कारण 12 वोट से शौकत अली विजयी घोषित हुए। जबकि मंत्री पद पर विजयी दिनेश राजभर को 61 मत मिला। जबकि प्रतिद्वंदी दिलरोज को 25 वोट एवं अतुल प्रकाश सिंह यादव को 22 वोट मिला। वहीं 66 वोट पाकर उपाध्यक्ष पद पर सत्यप्रकाश उपाध्याय 31 मत से जीत दर्ज किया। प्रतिद्वंदी अनिल गुप्ता को 35 एवं मो. परवेज को 18 वोट मिला।

अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का एक – एक वोट अवैध घोषित हुआ और मंत्री पद पर एक वोट नोटा के लिए डाला गया। चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही तहसील के अधिवक्ताओं में कहीं खुशी कहीं गम का माहौल रहा। जबकि अपने पहले चुनाव में जीत दर्ज करने वाले निर्वाचित अध्यक्ष शौकत अली भावुक हो गए। उन्होंने अपने जीत का श्रेय सभी अधिवक्ता को दिया। इसके पूर्व एल्डर्स कमेटी चेयरमैन परवेज कमाल पाशा के देखरेख में कुल 124 में 120 अधिवक्ता वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में मतगणना शांतिपूर्वक सम्पन्न कराया गया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता सरफराज अहमद, नागेंद्र सिंह, निवर्तमान अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, मुनेश वर्मा, महेंद्र यादव, चंदन गुप्ता, राणा सिंह समेत अनेक अधिवक्ता मौजूद रहें।

Exit mobile version