Site icon CMGTIMES

50 हजार का इनामी शार्पशूटर यूपीएसटीएफ ने किया गिरफ्तार

news

सांकेतिक फोटो

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाके में सक्रिय कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसने की कवायद में यूपीएसटीएफ की कई गठित इकाइयों में से एक मेरठ इकाई ने स्थानीय पुलिस बल के साथ मिलकर इंचैली थानाक्षेत्र से कुख्यात अपराधी सन्नी काकरान के शार्प शूटर और 50 हजार के इनामी बदमाश रवि कुमार को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है।

यूपीएसटीएफ की ओर से शनिवार को दी गयी जानकारी में बताया गया कि विगत काफी दिनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में कुख्यात शातिर अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्नटीमों को इस बारे में सूचना एकत्र कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में एसटीएफ की मेरठ फील्ड इकाई के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में टीमें गठित कर जानकारी एकत्र कर रहीं थीं। (वार्ता)

Exit mobile version