Site icon CMGTIMES

विश्व के केंद्रीय बैंक के तीन गवर्नरों की सूची में पहले स्थान पर शक्तिकांत दास

news

फाइल फोटो

नई दिल्ली । रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को वैश्विक वित्त केंद्रीय बैंक का रिपोर्ट कार्ड 2023 में ए-प्लस रेटिंग दी गई है। अमरीका की इस वैश्विक वित्तीय पत्रिका ने श्री दास को विश्व के केंद्रीय बैंक के तीन गवर्नरों की सूची में पहले स्थान पर रखा गया है। दो अन्य गवर्नर हैं – स्विट्जरलैंड के थॉमस जे. जॉर्डन और वियतनाम के गुएन थी. हॉंग।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैश्विक वित्त केंद्रीय बैंक का रिपोर्ट कार्ड 2023 में शक्तिकांत दास को ए-प्लस रेटिंग दी जाने पर बधाई दी है। श्री मोदी ने एक संदेश में कहा है कि भारत के लिए यह गर्व का विषय है और इससे वैश्विक स्तर पर भारत की मजबूत वित्तीय स्थिति का पता चलता है। उन्होंने कहा कि श्री दास के समर्पण और दूरदर्शिता भारत की वित्तीय स्थिति को मजबूत करता रहेगा।

केंद्रीय़ वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने भी इस उपलब्धि के लिए शक्तिकांत दास को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में रिजर्व बैंक सभी चुनौतियों से निपटने में सक्षम होगा।(वीएनएस)

Exit mobile version