International

पीएम बनने से पहले ही शहबाज का कश्मीर राग

इमरान की पार्टी से कुरैशी ने शहबाज के खिलाफ कराया प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकन

इस्लामाबाद । पाकिस्तान का प्रधानमंत्री पद जाते देख इमरान खान भले ही भारत की तारीफों के पुल बांधने लगे थे, लेकिन अब शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री बनने से पहले ही कश्मीर राग अलापना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा है कि कश्मीर मसले का समाधान किए बिना भारत से संंबंध सामान्य नहीं होंगे।

पाकिस्तान के सियासी घमासान में भारत की चर्चा न हो, यह कैसे संभव है। दो दिन पहले तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे इमरान खान भारत की तारीफों के पुल बांध रहे थे। अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रहे इमरान ने कई बार भारत की विदेशी नीति से लेकर स्वाभिमानी भारत के मौजूदा स्वरूप की तारीफ की थी। उस समय भी विपक्ष की नेता और इमरान के सत्ता से हटने के बाद विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार शहबाज शरीफ की भतीजी मरियम नवाज ने यहां तक कह दिया था कि इमरान को भारत इतना पसंद है तो वे वहीं चले जाएं।

अब शहबाज ने भी प्रधानमंत्री बनने से पहले ही कश्मीर को लेकर बयान दिया है। भारत के साथ संबंधों को सामान्य करने के सवाल पर शहबाज ने कहा कि कश्मीर मुद्दे का समाधान नहीं होने तक भारत के साथ संबंध सामान्य नहीं हो सकते। उन्होंने साफ कहा कि कश्मीर मसले का हल होने तक भारत से बातचीत नहीं होगी। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ चल रहे मामलों को लेकर शहबाज ने कहा कि उनमें कानून के अनुसार कार्यवाही जारी रहेगी।

सोमवार दो बजे होगा पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री का चुनाव, बिलावल बन सकते नए विदेश मंत्री

पाकिस्तान में इमरान खान को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद अब विपक्ष की ओर से शहबाज शरीफ की प्रधानमंत्री पद की दावेदारी का ऐलान हो गया है। शहबाज शरीफ के मुकाबले इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की ओर से शाह महमूद कुरैशी ने भी प्रधानमंत्री पद का नामांकन किया है। सोमवार को पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री का चुनाव होगा।

पाकिस्तान में संयुक्त विपक्ष ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। पाकिस्तान सरकार के अधिकृत प्रसारक रेडियो पाकिस्तान के अनुसार शहबाज शरीफ ने अपना नामांकन पत्र दाखिल तर दिया है। रविवार को अविश्वास प्रस्ताव के दौरान नेशनल असेंबली का बहिष्कार करने वाली पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने प्रधानमंत्री पद के लिए पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

कुरैशी ने भी शहबाज के खिलाफ मुकाबले के लिए नामांकन करा दिया है। अब सोमवार को अपराह्न दो बजे प्रधानमंत्री पद के चुनाव के लिए नेशनल असेंबली का सत्र बुलाया गया है। वैसे प्रधानमंत्री पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार शहबाज शरीफ का प्रधानमंत्री चुना जाना तय माना जा रहा है। शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान में बनने वाली नई सरकार देश को आगे ले जाने का काम करेगी और किसी भी बदले की राजनीति में नहीं पड़ेगी। माना जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी नई सरकार में पाकिस्तान के विदेश मंत्री का कार्यभार संभाल सकते हैं। उनके नाम पर लगभग सहमति बन गयी है।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: