हिमाचल प्रदेश में ताजा हिमपात, कई सड़कें बंद

शिमला, जनवरी । हिमाचल प्रदेश में कई पहाड़ी सड़कें रात भर हिमपात होने के बाद वाहनों के लिए बंद कर दी गईं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कुफरी, फागू, खारपठार, नरकंडा और खिडकी जाने वाली सड़कें बर्फ गिरने की वजह से अवरुद्ध हो गई हैं।

शिमला के पुलिस अधीक्षक ओमपति जामवाल ने बताया कि मशोबरा रोड पर हल्के वाहन चल रहे हैं लेकिन चालकों को मार्ग पर फिसलन होने की वजह से सतर्कता बरतने को कहा गया है।

उन्होंने बताया कि आपात स्थिति में लोग दो हेल्पलाइन नंबरों ‘‘112’’ और ‘‘1077’’ पर फोन कर सकते हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि ऊपरी शिमला में चोपाल, रोहरू, कोटखाई और सुन्नी में भी सड़कें हिमपात के बाद अवरुद्ध हैं।

Exit mobile version