Crime

दो ज्योतिषियों ने घरेलू समस्या दूर करने के बहाने युवती से ठगे आठ लाख

हिसार । पूजा करवाकर कष्ट दूर करने की बात कहकर दो लोगों ने न्यू मॉडल टाऊन निवासी एक युवती से लगभग आठ लाख रुपये हड़प लिए। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने युवती की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत में न्यू माडल टाउन की रहने वाली मीनाक्षी ने बताया कि वह एक प्राइवेट बैंक में कार्यरत है और अब फतेहाबाद में काम कर रही है। उसने बताया कि घरेलू समस्याओं के चलते परेशान चल रही थी। घरेलू परेशानी को दूर करने के लिए उसने किसी ज्योतिष की सलाह लेने की सोची।

फरवरी 2021 में उसे एक एस्ट्रोलॉजर का ऑनलाइन नंबर मिला। जब उसने इंस्टाग्राम पर उसकी आईडी देखी जो कि फेमस एस्ट्रोलॉजर के नाम से थी जिसमें उसका मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ था। उसके मोबाइल नंबर पर बात की और अपनी समस्या बताई। यह नंबर दीनदयाल भार्गव का था। उसने मेरी समस्या सुनीं और कहा कि तुम्हारी समस्या दूर करने के लिए एक पूजा करनी होगी जिस पर तीन हजार रुपये खर्च आएगा। उसने कहा कि तुम मेरे पास तीन हजार रुपये भेज देना मैं पूजा कर दूंगा और सब ठीक हो जाएगा।

युवती के अनुसार 26 फरवरी 2021 को उसने दीनदयाल भार्गव के फोन पे नंबर पर तीन हजार रुपये भेज दिये। दो-तीन दिन बाद दीनदयाल भार्गव का फोन आया और उसने मेरे व्हाट्सएप पर एक हवन कुंड की फोटो भेजी और उसने कहा कि आपके काम में कुछ दिक्कत आ रही है। मेरे पास कुछ पैसे और ट्रांसफर कर दो, ताकि मैं पूजा का सामान लाकर पूजा कर सकूं। युवती ने एक मार्च 2021 को नौ हजार रुपये व 21 हजार रुपये फिर से उसके फोन-पे कर भेज दिए।

युवती ने बताया कि दीनदयाल उसे बार-बार पूजा बीच में बंद करने पर मेरा व मेरे परिवार का नुकसान होने की बात कहकर रुपये डलवाता रहा। दीनदयाल उसे व उसके परिवार को नुकसान का डर दिखाकर 31 मई 2021 तक अलग-अलग ट्रांजेक्शनों द्वारा कुल पांच लाख 30 हजार रुपये डलवा चुका था। उसके बाद दीनदयाल ने मुझे कहा कि मैं तुम्हारी पूजा में व्यस्त हूं तथा मैं कुछ दिनों तक बाहर ना जाने के कारण मेरे खाते से रुपये निकलवाकर पूजा का सामान नहीं लेकर आ सकता, इसलिये आगे से तुमसे मेरा चेला एनके शास्त्री उर्फ सुनील बात करेगा। तुम्हें जैसा वो कहेगा उस हिसाब से पूजा के सामान के लिए रुपये उसके फोन-पे नंबर पर डाल देना। उसके बाद मैंने एनके शास्त्री उर्फ सुनील के कहे अनुसार 10 जून 2021 को 27 हजार रुपये डाले थे।

उसके बाद दीनदयाल व एनके शास्त्री उर्फ सुनील बार-बार पूजा बंद होने पर मेरे व मेरे परिवार का बहुत बड़ा नुकसान होने का कहकर मुझसे फिर से रुपये अपने खातों में डलवा लेते थे। जब मैंने उनको और रुपये डालने से इंकार कर दिया और मेरे भेजे गए रुपये वापिस देने की बात कही तो दोनों ने कहा कि इन पैसों का कहीं जिक्र भी किया या कहीं शिकायत करने की कोशिश की तो तुझे व तेरे परिवार को काला जादू चलाकर जान से मार देंगे। फिर मैंने डरते हुए एनके शास्त्री उर्फ सुनील के खाते में फोन-पे द्वारा अलग-अलग ट्रांजेक्शनों से पांच अगस्त 2021 तक कुल दो लाख 42 हजार रुपये और डाल दिए। इस प्रकार डर दिखाकर दीनदयाल भार्गव ने अपने खाते में पांच लाख 30 हजार हजार तथा एनके शास्त्री उर्फ सुनील ने अपने खाते में दो लाख 69 हजार रुपये (कुल सात लाख 99 हजार) डलवा लिए।

मीनाक्षी का आरोप है कि दोनों ने उसे डरा-धमकाकर परिवार तथा उसकी मृत्यु का भय दिखाकर धोखाधड़ी करके रुपये हड़प लिए। साइबर थाना क्राइम पुलिस ने मीनाक्षी की शिकायत पर आरोपित दीनदयाल भार्गव व सुनील पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: