Site icon CMGTIMES

बिजली गिरने से सात लोगों की मौत,तीन घायल

गुजरात में बेमौसम बारिश के बाद बिजली गिरने से 20 की मौत

बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में रविवार को बिजली गिरने से सात लोगों की दर्दनाक मौत होने और तीन अन्य के झुलसने की खबर है। घटना तब हुई जब बारिश के दौरान सभी लोग भीगने से बचने के लिए तालाब किनारे एक पेड़ के नीचे खड़े थे। इसी दौरान अचानक उनके उपर आसमानी आफत कहर बनकर गिरी। हादसे में तीन अन्य लोग घायल है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल, आज अपराह्न 3.30 बजे थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहतरा (लटुवा) में आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मृत्यु हो गई। सभी लोग बारिश से बचने के लिए नया तालाब किनारे पेड़ के नीचे खड़े हुए थे। इसी दौरान अचानक बिजली गिरने से घटना स्थल पर सात लोगों की मृत्यु हो गई। साथ ही तीन अन्य लोग घायल हैं, जिन्हें उचित उपचार हेतु जिला अस्पताल बलौदाबाजार लाया गया है। सभी मृतकों के शव भी जिला अस्पताल बलौदाबाजार लाया गया है। मृतकों के नाम मुकेश (20) पिता राजन, टंकार (30) पिता हेमलाल साहू, संतोष (40) पिता महेश साहू, थानेश्वर (18) पिता दाउ साहू, पोखराज (38) पिता दुखू विश्वकरमा, देव (22) पिता गोपाल दास, विजय (23) पिता तिलक साहू हैं। घायलों के नाम विशंभर पिता थनवार ,बिट्टू साहू और चेतन साहू हैं। (वार्ता)

Exit mobile version