Site icon CMGTIMES

पटाखा विस्फोट में एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत

news

प्रतिकात्मक फोटो

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले के एक घर में पटाखा विस्फोट में तीन बच्चों समेत कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये।पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि हादसे में मारे गये सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। पुलिस ने सोमवार रात हुए विस्फोट की जांच शुरू कर दी है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।विस्फोट एक बानिक परिवार के घर में हुआ, जो सालों से पटाखा निर्माण का काम करता है। रिपोर्ट के मुताबिक, घर में कुल 11 सदस्य रहते थे, जिनमें से चार सदस्य अब भी लापता हैं।पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से रसोई गैस सिलिंडर में विस्फोट के कारण आग लगने के संकेत मिले हैं।(वार्ता)

शेयर बाजार में कोहराम से निवेशकों के डूबे 3.44 लाख करोड़ से अधिक

Exit mobile version