CrimeNationalState

दिल्ली की झुग्गी बस्ती में आग लगने से सात की मौत

उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में शनिवार को झुग्गियों में आग लगने से कम से कम सात लोगों की जलकर मृत्यु हो गई।पुलिस सूत्रों ने बताया कि आग लगने की सूचना ( शुक्रवार- शनिवार की दरमियानी रात) करीब एक बजे मिली। इसके बाद 50 से अधिक दमकलकर्मी तत्काल मौके पर पहुंच गए। उन्होंने 15 अग्निशमन गाड़ियों की मदद से करीब तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद करीब चार बजे तक आग पर काबू पाया।

उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों एवं स्थानीय पुलिस ने बाद में घटनास्थल से सात जली हुई लाशें बरामद की।स्थानीय पुलिस का कहना है कि इस अग्निकांड में करीब 30 झुग्गियां जलीं, जबकि स्थानीय निवासियों ने बताया कि 60 झुग्गियां जलकर राख हो गईं।एक दमकल अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तिवारी ने गोकलपुरी में आग लगने से हुई मौतों पर जताया दुख

उत्तर- पूर्व दिल्ली से सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता मनोज तिवारी ने गोकलपुरी की झुग्गियों में लगी आग में हुई मौतो पर गहरा दुख जताया है और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है।श्री तिवारी ने शनिवार को कहा कि घटना दर्दनाक और हृदय को झकझोर देने वाली है और सांसद होने के नाते मैं हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता दुख की इस घड़ी में पीड़ितों के दुख का भागीदार है ।

उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की है कि घटना की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पूरे मामले की न्यायिक जांच कराई जाए तथा मृतकों के परिजनों को तुरंत एक करोड रुपये की सहायता की घोषणा की जाए। वहीं घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि सभी पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाए । उन्होंने कहा है कि मैंने संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर राहत एवं बचाव कार्यों की उचित व्यवस्था का निर्देश दिया है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: