दहेज प्रताड़ना में पति समेत सात पर मुकदमा

बड़गांव,वाराणसी। शादी के बाद से लगातार छह साल तक दहेज के लिए प्रताड़ित करने के मामले में विवाहिता ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ बड़ागांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर दर्ज हुआ।
जानकारी के अनुसार बड़ागांव थाना क्षेत्र के काजी सराय गांव निवासी प्यारेलाल की बेटी सुनीता देवी की 17 नवंबर 2016 को जौनपुर जनपद के रामपुर थानाक्षेत्र के भरथीपुर गांव निवासी सुनील गौतम के साथ हुई थी। जिसमें मायके वालों ने अपनी हैसियत के अनुसार 50 हजार कनद, एक बाइक और घर गृहस्थी का सामान दिया था। पति पत्नी राजी खुशी रहते थे दोनों को तीन बच्चे भी हुए।
विवाहिता का आरोप है कि इसके बाद ससुराल के दबाव में पति पचास हजार रुपए और नकद की मांग करने लगे। असमर्थता व्यक्त करने पर ससुराल वालों ने मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में जब बड़ागांव थाना पुलिस गंभीरता नहीं दिखायी तो महिला सीपी के पास पहुंची और न्याय के लिए गुहार लगायी। सीपी के निर्देश पर बड़ागांव पुलिस ने पति, सास ससुर समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया।