UP Live

रंगारंग प्रस्तुति के साथ एनएसएस का सात दिवसीय शिविर सम्पन्न

दुुद्धी, सोनभद्र- नगर के भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन बुधवार को हुआ। शिविर के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नीलांजन मजूमदार एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. रामसेवक सिंह यादव रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।शिविरार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम से समारोह में रंग भर दिया।संचालन कर रहीं कार्यक्रम अधिकारी आरजू सिंह ने अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया साथ ही उन्होंने शिविरार्थियों को शिविर के दौरान सीखे हुए गुर को आजीवन आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।मुख्य अतिथि ने अपना आशीर्वचन देते हुए, स्वयंसेवी धर्म का पाठ पढ़ाया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ विवेकानन्द ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।इस अवसर पर डॉ अजय कुमार, डॉ हरिओम वर्मा, डॉ राकेश कन्नौजिया, डॉ प्रभात कुमार पांडेय, डॉ मिथिलेश कुमार गौतम, रवीन्द्र जायसवाल, डॉ श्वेता सिंह,श्रीमती किरन,रंजना सिंह, पवन सिंह, मृत्युंजय यादव, संतोष कुमार सिंह तथा अन्य कर्मचारीगण और स्वयंसेवी उपस्थित रहे।उक्त आशय की जानकारी मीडिया विभाग की आरजू सिंह ने दिया।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: