State

बलिया में बढ़े आठ कोरोना मरीज, अकेले बिल्थरारोड में मिले चार

कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 98, एक्टिव मरीज 37 ,बिल्थरारोड से लिए 27 नए स्वैब सैंपल

विजय बक्सरी

बलियाः कोरोना संक्रमण का जाल बलिया जनपद में गहराता जा रहा है। मंगलवार को बलिया में आठ और नए मरीज मिले। जिसके साथ ही जनपद में कोरोना पाॅजीटिव मामला 98 हो गया। इनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 37 है। 61 कोरोना पाॅजीटिव मरीज पहले ही स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। उन्हें होम क्वॉरंटीन रहने की सलाह दी गई है। मंगलवार को नए आठ कोरोना पाॅजीटिव मिले मरीजों में बिल्थरारोड तहसील के सीयर ब्लाक से अकेले चार मरीज है। जबकि रेवती में एक, बेलहरी में एक, रतसर में एक व मुरली छपरा में एक पॉजीटिव केस मिला है। इधर बिल्थरारोड के विभिन्न गांवों से एक ही दिन में चार नए कोरोना मरीज मिलने की जानकारी मिलने के बाद गांवों में खलबली मच गई। सभी कोरोना पाॅजिटीव मरीजों को जिला मुख्यालय बसंतपुर ले जाया गया। नए मिले मरीजों में पति-पत्नी व एक युवती शामिल है। जिसके बाद गांवों में प्रशासन द्वारा बैरिकेटिंग कराया गया। क्षेत्र के अवायां गांव में कोरोना मरीज मिले पति-पत्नी दिल्ली से आएं थे। जबकि पिपरौली बड़ागांव में 28 वर्षीय युवक कुछ दिनों पूर्व ही ओमान से लौटा था। जबकि सरयांडीहूभगत गांव में 17 वर्षीय युवती कुछ दिनों पूर्व ही मां के साथ वापस गांव पहुंची थी। जिनकी कोविड-19 रिपोर्ट पाॅजिटीव आते ही जिले की स्वास्थ्य टीम ने सभी को बलिया बसंतपुर एल-1 सीएचसी ले जाया गया। गांव में कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप की स्थिति मची हुई है। बीडीओ विनय कुमार वर्मा ने बताया कि तीन गांवों में मिले चार कोरोना मरीजों के बाद संबंधित क्षेत्र को सेनेटराइज्ड कराने के बाद बैरिकेटिंग करा दिया गया है। इधर सोमवार को ही नगर के वार्ड सं. पांच निवासी एएनएम स्टाफ का कोरोना जांच देवरिया जनपद में पाॅजिटीव आया था। जो अपने पति के साथ हर दिन बाइक से बिल्थरारोड से भागलपुर आती-जाती थी। जिसके कारण नगर में खलबली सी मची हुई है। उसके परिजन समेत संभावित लोगों का स्वैब सैंपल लेने को जिले से पहुंची टीम मंगलवार की देर शाम तक सैंपलिंग में लगी रही। डा. लालचंद्र शर्मा ने बताया कि बिल्थरारोड अस्पताल व नगर के आसपास से कोरोना जांच हेतु स्वैब सैंपल के लिए करीब 40 किट मंगाया गया है। इनमें करीब देर शाम 27 सैंपल लिए जा चुके थे।

कोरोना से पिता की मौत के बाद मां संग मुंबई से लौटी युवती भी संक्रमित

बिल्थरारोड में मिले चार कोरोना मरीज में शामिल करीब 17 वर्षीय युवति गत 15 जून को ही मुंबई से अपनी मां व भाई-बहन संग बिल्थरारोड लौटी थी। सरयांडीहूभगत गांव लौटने के बाद से ही युवति को खांसी की समस्या थी। जिसके बाद उसकी मां, एक अन्य बहन व छोटे भाई का स्वैब सैंपल जांच के लिए 17 जून को भेजा गया था। जिसमें उक्त युवति का कोरोना मरीज पाई गई। बताया जा रहा है कि युवति के पिता भागवत (50) की गत 11 जून को ही कोरोना संक्रमण के बाद मौत हो गई थी। जहां वह करीब डेढ़ दशक से अपने परिवार के साथ रहता था।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: