दिल्ली कैंट बेस अस्पताल कोविड सेंटर में परिवर्तित, सेवारत कर्मियों, सेवानिवृत्तों और आश्रितों का होगा इलाज

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारतीय सेना ने गुरुवार से दिल्ली कैंट स्थित अपने बेस अस्पताल को भारतीय सशस्त्र बलों और दिग्गजों के लिए विशेष कोविड-19 सेंटर में बदलने का फैसला किया है। इस अस्पताल में सशस्त्र बल के जवानों के अलावा पूर्व सैनिकों का इलाज होगा।

https://twitter.com/adgpi/status/1384427367922274304?s=20

22 अप्रैल से शुरू होगी सेवा

सेना ने बताया कि दिल्ली कैंट स्थित बेस अस्पताल को विशेष कोविड केंद्र में बदला जा रहा है। इस बात की जानकारी खुद भारतीय सेना ने ट्विटर के जरिए दी है। इस हॉस्पिटल में सशस्त्र बल के जवानों के अलावा पूर्व सैनिकों का भी इलाज होगा। सेना ने अपने ट्वीट में लिखा कि यह सुविधा गुरुवार से कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध होगी। अस्पताल की सभी ओपीडी 22 अप्रैल से आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल के रूप में काम करेगी।

ऑनलाइन ट्राई सर्विस टेली कंसल्टेशन सेवा ‘सेहत ओपीडी’ शुरू

सेना ने बताया कि तीनों सेनाओं में सभी सेवारत कर्मियों, सेवानिवृत्तों और उनके आश्रितों के लिए ऑनलाइन ट्राई सर्विस टेली कंसल्टेशन सेवा ‘सेहत ओपीडी’ शुरू की गई है। इसके अलावा किसी भी बीमारी और उससे संबंधित दवाओं के बारे में पूछताछ के लिए http://sehatopd.in पर लॉग किया जा सकता है।

https://twitter.com/adgpi/status/1384426929030316032?s=20

गौरतलब हो, एक दिन पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना के अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर एक बैठक की थी, जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में रक्षा मंत्री ने कोरोना के साथ जंग लड़ रही राज्य सरकारों को हर संभव मदद करने के लिए सशस्त्र सेनाओं और सभी रक्षा संस्थानों को आदेश दिया।

Exit mobile version