Site icon CMGTIMES

शुरुआती कारोबार में 600 अंक से अधिक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी फिर 15,000 से ऊपर

मुंबई । रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और इन्फोसिस जैसे सेंसेक्स में बड़ा वजन रखने वाले शेयरों में तेजी से बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से अधिक चढ़ गया। ज्यादातर एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख रहा।

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30- शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 606.19 अंक यानी 1.22 प्रतिशत चढ़कर 50,340.03 अंक पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 169.30 अंक यानी 1.14 प्रतिशत बढ़कर 15,033.85 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंडसइंड बैंक सबसे ऊपर रहा इसमें करीब 3 प्रतिशत की तेजी रही। इसके बाद एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, ओएनजीसी, कोटक बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी बढ़त दर्ज की गई। इसके विपरीत नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक और सन फार्मा में गिरावट का रुख रहा।

पिछले दिन के सत्र में सेंसेक्स 789.70 अंक यानी 1.61 प्रतिशत गिरकर 49,733.84 अंक और निफ्टी 211.50 यानी 1.44 प्रतिशत बढ़कर 14,864.55 अंक पर बंद हुआ था। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में निफ्टी 500 अंक से अधिक चढ़ चुका है।
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.33 प्रतिशत ऊंचा रहकर 67 डालर प्रति बैरल पर रहा।

Exit mobile version