Site icon CMGTIMES

चौथे दिन तेजी जारी, सेंसेक्स और निफ्टी में करीब एक फीसद की वृद्धि

शेयर बाजार

शेयर बाजार

मुंबई : वैश्विक स्तर के मिश्रित रूझानों के बीच रिजर्व बैंक की कल जारी होने वाली मौद्रिक नीति में ब्याज दरों में स्थिरता लाने की उम्मीद से कैपिटल गुड्स, इंडस्ट्रीयल, आईटी, टेक, वित्तीय सेवायें, बैंकिंग, एफएमसीजी और सीडी समूहों में हुयी लिवाली के बल पर आज लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में तेजी बनी रही और इस दौरान बीएसई और एनएसई के निफ्टी में करीब एक फीसदी की तेजी रही।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 582.87 अंकों की तेजी के साथ 59689.31 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 159 अंकों की बढ़त के साथ 17557.05 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का रूख बना रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.11 प्रतिशत उठकर 24178.87 अंक पर और स्मॉलकैप 0.95 प्रतिशत की बढ़त लेकर 27531.62 अंक पर रहा।बीएसई में बढ़त में रहने वाले प्रमुख समूहों में कैपिटल गुड्स 2.08 प्रतिशत, आईटी 1.12 प्रतिशत, इंडस्ट्रीयल 1.48 प्रतिशत, एफएमसीजी 1.35 प्रतिशत, एफएमसीजी 0.91 प्रतिशत, टेक 0.92 प्रतिशत, सीडी 0.92 प्रतिशत, वित्तीय सेवायें 0.91 प्रतिशत , बैंकिंग 0.36 प्रतिशत और धातु 0.62 प्रतिशत शामिल है।

गिरावट में रहने वाले समूहों में पावर 0.71 प्रतिशत, यूटिलिटी 0.58 प्रतिशत, ऑटो 0.54 प्रतिशत और तेल एवं गैस 0.14 प्रतिशत शामिल है।बीएसई में कुल 3654 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2582 बढ़त में और 956 गिरावट में रहा जबकि 116 में कोई बदलाव नहीं हुआ।वैश्विक स्तर पर ब्रिटेन का एफटीएसई 0.41 प्रतिशत और चीन के शंघाई कंपोजिट में रही 0.49 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर शेष सभी प्रमुख सूचकांक गिरावट में रहे जिसमें जापान का निक्केई 1.68 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.66 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.39 प्रतिशत शामिल है।(वार्ता)

Exit mobile version