दबंग स्टाइल में अर्ध विक्षिप्त युवक ने लहराई पिस्टल, मची अफरा तफरी
रिश्तेदार को सौंपकर पुलिस ने दी इलाज की चेतावनी
दुद्धी– शनिवार को दोपहर में एक हीरोपंथी मिजाज वाले मानसिक रूप से कमजोर युवक ने सरेआम बाजार में पिस्टल लहराई तो अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने सूचना मिलते ही युवक को पकड़कर हिरासत में ले लिया। तहसील व थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर एक अर्धविक्षिप्त युवक एयरगन (गुब्बारा फोड़ने वाला पिस्टल) लेकर मार्केट में प्रदर्शन करने लगा। युवक का हुलिया ऐसा दबंग वाला रहा कि लोग देखकर भयभीत हो गए। काला ब्लेजर पुलिस ड्रेस कोड वाला लोवर टी शर्ट पीठ पर बैग सफेद गमझा और काला चश्मा लगाकर बड़बड़ाते हुए खिलौनों वाला पिस्टल लहराने लगा। तभी कस्बा निवासियों ने देखते ही कोतवाली पुलिस को सूचना दिया कि एक युवक पिस्टल लहरा रहा है।
पुलिस ने बगैर देर किए कस्बा चौकी इंचार्ज महेंद्र प्रताप सिंह दर्जनों पुलिस कर्मियों के साथ पहुँच कर दुद्धी चर्च के सामने गली से पकड़कर हिरासत में ले लिया। पिस्टल को हाथ मे लेकर देखा तो गुब्बारा फोड़ने वाला एयर गन था। तब जाकर पुलिस कर्मियों को राहत मिली। पुलिस की संख्या देख कर विक्षिप्त युवक ड्रामा करने लगा। तभी बाजार के नेशनल हाइवे 39 पर देखने वालों की भीड़ उमड़ गई। सीओ प्रदीप सिंह चन्देल मौके पर पहुँच कर युवक को कोतवाली भेज दिया। और भीड़ को नियंत्रित किया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के जाबर गांव का एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक सुरेन्द्र कुछ दिन पहले भी अपने गांव में इस तरह का हरकत किया था। आज दुबारा इस तरह का भ्रामक हरकत किया है। इसके घर मे लगभग सभी लोग इससे पीड़ित हैं।पुलिस द्वारा उक्त युवक के रिश्तेदार को सुपुर्दगी में देते हुए इलाज कराने की बात कही गई है।