Site icon CMGTIMES

प्रभु श्रीराम व भरत का मिलन देख श्रद्धालुओं के छलके आंसू

दुद्धी, सोनभद्र- तहसील मुख्यालय के श्री संकट मोचन चौक पर शनिवार की देर शाम आसमान से पुष्प वर्षा के बीच  श्रीराम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुधन के मिलन होते ही समूचा इलाका जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा| संकट मोचन मंदिर के प्रांगण में विकास क्लब एवं दुर्गा पूजा समिति द्वारा आकर्षक ढंग से सजाये गए मंच पर जनक नंदनी एवं भक्त हनुमान के साथ मंचासीन हुए चारों भाइयों के नयनाभिराम झांकी का झलक पाने के लिए लोग बेताब दिख रहे थे |

शनिवार को शाम ढलते ही तहसील परिसर स्थित रामलीला मैदान से भगवान श्रीराम माता जानकी व वीर हनुमान के साथ अयोध्या की ओर कुच करने के लिए रथ पर सवार होकर निकले| शोभायात्रा रामनगर,बस स्टैंड होते हुए बीड़ी पत्ता गोदाम तक गई| लोग जगह जगह रथ को रोककर पूजन अर्चन करते रहे | यह सिलसिला रात आठ बजे तक चला| रथ जैसे ही मुख्य चौक स्थित संकट मोचन मंदिर के समक्ष पहुंचा,उसका आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया| भगवान श्रीराम की खड़ाऊ रख उनकी ध्यान में लीन भरत एवं शत्रुधन के समक्ष हनुमानजी पहुंचे और प्रभु श्रीराम के आगमन की सूचना दी|

अयोध्या में प्रभु श्रीराम के आगमन की खबर सुनते ही भैया भरत प्रभु उनकी एक झलक पाने के लिए दौड़ पड़े और उनसे लिपट गये।इस बीच चारों भाइयों के मिलन का भाव विह्वल दृश्य का मंचन देख श्रद्धालुओं की आँखें भर आईं |वहां घंटों पूजन अर्चन के बाद रामलीला मैदान में कलाकारों द्वारा प्रभुश्रीराम के राज्याभिषेक का मंचन किया गया| इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का चाक चौबंद इंतजाम प्रशासन द्वारा किया गया था| इस मौके पर चंद्रिका बाबू आढ़ती,भोला बाबू,रामलीला कमेटी अध्यक्ष रविन्द्र जायसवाल,विकास क्लब अध्यक्ष रविशंकर जायसवाल,काली मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष अनूप कुमार, पंचदेव मंदिर पूजा समिति अध्यक्ष मोनू सिंह, रामनगर पूजा समिति अध्यक्ष सुजीत कुमार बजरंग अखाड़ा समिति के कन्हैया लाल, रामलीला मंचन समिति के मैनेजर कमल सिंह कमल,राकेश श्रीवास्तव, नंदलाल एडवोकेट, दिनेश कुमार समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे|

Exit mobile version