NationalState

अवंतीपोरा मुठभेड़ में जवान शहीद , दो आतंकवादी ढेर

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में अवंतीपोरा उपजिले के पदगामपोरा में सोमवार की रात आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया और दो आतंकवादी मारे गये।आधिकारिक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने पदगामपोरा में घेराबंदी और तलाशी अभियान छेड़ा था।

सुरक्षा बल के जवान संदिग्ध स्थान पर पहुंचे तभी वहां छुपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलायी। दोनों पक्षों के बीच रात भर चली मुठभेड में दो आतंकवादी मारे गये। एक मृत आतंकवादी की पहचान पुलवामा निवासी अकीब मुस्ताक भट के रूप में की गयी है , जो ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ)’ से जुड़ा था और ‘ए’ श्रेणी का आतंकवादी था। अन्य मृत आतंकवादी की अभी पहचान नहीं की जा सकी है।उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो सैनिक भी घायल हो गये जिनमें से एक की बाद में मौत हो गयी। शहीद जवान की तात्कालिक रूप से पहचान नहीं की जा सकी है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ( कश्मीर रेंज) विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में मारा गया आतंकवादी दो दिन पहले एक कश्मीरी पंडित संजय कुमार की हत्या में शामिल था। पुलवामा जिले के अचन गांव में एक बैंक में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत संजय की रविवार की सुबह आतंकवादियों ने उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस साल घाटी में कश्मीरी पंडितों पर यह पहला लक्षित हमला था।(वार्ता)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: