विस्कॉन्सिन/नई दिल्ली : अमेरिका में एक मॉल के अंदर गोलीबारी हुई है। घटना में आठ लोग घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक यह घटना शुक्रवार को विस्कॉन्सिन में स्थित एक मॉल में हुई। स्थानीय पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद से गोलीबारी करने वाला शूटर लापता है। उसकी तलाश जारी है। घटना विस्कॉन्सिन राज्य के ववातोसा में मिल्वौकी के पास मेटफेयर मॉल में हुई है।
फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) और ने ट्वीट किया है कि उनके अधिकारी स्थानीय पुलिस की कार्रवाई का समर्थन करते हुए घटनास्थल पर थे। वहीं, स्थानीय ववातोसा पुलिस ने एक बयान में कहा है कि जैसे ही सूचना पाकर पुलिसकर्मी वहां पहुंचे शूटर गायब हो चुका था। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में शूटर की पहचान की गई है। वह 20 से 30 साल का एक श्वेत युवक है। पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मॉल के अंदर गोलीबारी में 8 घायल, शूटर की तलाश जारी
