Site icon CMGTIMES

ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत, साथी घायल

news

सांकेतिक फोटो

कानपुर । शिवराजपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक बेकाबू ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। जबकि घायल उसके साथी को उपचार के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रावतपुर निवासी कृष्णा अपने एक दोस्त के साथ स्कूटी से शनिवार सुबह मंदिर जाने के लिए घर से निकला।मानपुर मोहल्ले के पास उसकी स्कूटी में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर से कृष्णा व उसका साथी गम्भीररूप से घायल हो गए। पुलिस ने तत्काल दोनों को उपचार के लिए हैलट अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने कृष्णा को मृत घोषित करते हुए उसके साथी को भर्ती कर लिया।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ट्रक की टक्कर से एक युवक की मौत हुई है। उसके पास से मिले मोबाइल नम्बर के माध्यम से परिजनों को सूचना देते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।(हि.स.)

Exit mobile version