National

दशकों लूटने वाली सरकारें देखी, अब काम करने वाली सरकार को देख रहे हैं: मोदी

3240 करोड़ रुपये की अर्जुन सहायक परियोजना समेत अन्य परियोजनाओं का किया लोकार्पण ,पिछली सरकारें समस्याओं की राजनीति करते रहे हम समाधान की राष्ट्रनीति करते हैं: मोदी

महोबा/ लखनऊ । दशकों तक बुंदेलखंड के लोगों ने लूटने वाली सरकारें देखी हैं। पहली बार बुंदेलखंड के लोग विकास के लिए काम करने वाली सरकार को देख रहे हैं। वो उत्तरप्रदेश को लूटकर नहीं थकते थे हम काम करते-करते नहीं थकते हैं। वह सब समस्याओं की राजनीति करते हैं और हम समाधान की राष्ट्रनीति करते हैं। केन-वेतवा लिंक का समाधान भी हमारी ही सरकार ने निकाला है। पिछली सरकारों ने किसानों को हमेशा समस्याओं में उलझाए रखा। उनके लिए योजनाओं की घोषणाएं होती थीं लेकिन उन तक पहुंचती नहीं थीं। हमने एक लाख 62 हजार करोड़ रुपये की सम्मान निधि सीधे किसानों के खाते में भेजी। 3240 करोड़ रुपये की अर्जुन सहायक परियोजना समेत अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण करने महोबा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछली सरकारों और परिवाद पर बड़ा हमला बोला।

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अखिलेश यादव और पिछली सरकारों को निशाने पर लेकर कमीशन खोरी और रुके विकास कार्य पर जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में मेरी सरकार बनी तो देश के सभी रुकी हुई परियोजनाओं का ब्योरा एकत्र कराया तो अर्जुन परियोजना का भी पता चला। अर्जुन परियोजना जल्द पूरी हो इस पर उस समय की अखिलेश सरकार ने यहां के पानी और परियोजनाओं को पूरा करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। योगी सरकार ने आते ही इसे पूरा कराने का बीड़ा उठाया और आज हम अर्जुन सहायक परियोजना, रतौली बांध, भावनी बांध परियोजना और मझगांव-चिल्ली स्पलिंकर सिंचाई परियोजनाओं को सौंपने का काम करने आए हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि महोबा सहित पूरा बुंदेलखंड सैकड़ों वर्ष तक जल संरक्षण और जल प्रबंधन का उत्तम माडल हुआ करता था। बुंदेल, परिहार और चंदेल राजाओं के काल में यहां ताल-तालाबों पर जो काम हुआ उदाहरण हैं। लेकिन पिछली सरकारों की अनदेखी से यह क्षेत्र पानी की चुनौतियों और पलायन का केन्द्र बन गया। दिल्ली और उत्तरप्रदेश की सरकारों ने इस क्षेत्र का किस तरह दोहन किया है। कैसे माफियाओं को यहां के संसाधनों को लूटने की छूट दे रखी थी। लेकिन अब योगी सरकार का इन माफियाओं पर बुलडोजर चल रहा है तो यही लोग हाय-तौबा मचा रहे हैं। लेकिन यह कितनी भी हाय-तौबा मचा लें बुंदेलखंड का विकास नहीं रुकने वाला। हमारी डबल इंजन सरकार बुंदेलखंड को वही ताकत देगी और नई जिंदगी भी। है। हमारी डबल इंजन सरकार इस दशक को बुदेंलखंड का दशक बनाने में जुटी है।

उन्होने कहा कि पिछली सरकारें बांधों-तालाबों के नाम पर खुदाई की योजनाओं में कमीशन, सूखा राहत काम में घोटाले करके अपने परिवार को मजबूत कर रही थीं। चाहे आपका परिवार बूंद-बूंद के लिए तरसता रहे लेकिन इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने कहा कि हम काम करते नहीं थकते वह लूटकर नहीं थकते थे। योगी सरकार ने बुंदेलखंड में पानी की कई योजनाओं का काम शुरू करवाया है। अर्जुन सहायक परियोजनाओं और मझगांव चिल्ली स्पिलंकर योजना यूपी के विकास को दिखाता है।

प्रधानमत्री ने कहा कि जिस तरह हमने गुजरात में कच्छ के रेगिस्तान तक पानी पहुंचाया है उसी तरह बुंदेलखंड में भी इन योजनाओं को लाकर काम करेंगे। 3240 करोड़ रुपये से शुरू होने वाली इन परियोजनाओं से चार लाख से अधिक लोगों को शुद्ध पानी मिलेगा। इसी के साथ महोबा, हमीरपुर, बांदा, ललितपुर जिले के लाखों किसान परिवारों को भी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि हमने 30 लाख से अधिक परिवारों को नल से जल दिया है। पिछली सरकारों ने बेटियों को बच्चियों को शौचालय और शुद्ध पानी से वंचित रखा। हमारी कर्मयोगी सरकार ने नल से जल भी पहुंचाया, शौचालय भी बनवाए। उन्होने कहा कि दलहन और तिलहन की रिकार्ड खरीदी की गई। सरसों, मसूर समेत अनेक दालों के लिए 400 रुपये कुंतल तक एमएसपी बढ़ाया। खाने वाले तेल खरीदने के लिए विदेश जाने वाला 80 हजार करोड़ रुपया सीधे किसानों तक पहुंचे इसके लिए राषट्रीय मिशन शुरू किया गया है। हमारी डबल इंजन सरकार ने छोटे किसानों को आसानी से पैसा उपलब्ध हो सके इसके लिए किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराए।

प्रधानमंत्री ने बुंदेलखंड की आमजनता से जुड़ने के लिए अपना भाषण को ‘जौन महोबा की धरती आल्हा ऊदल और चंदेलों की वीरता कण-कण में समाई है। तौन महोबा वासियों को कोटि-कोटि प्रणाम उन तक पहुंचे। से शुरू किया। उन्होंने कहा कि महोबा से ही देश की मुस्लिम बहनों से वादा किया था कि उन्हे तीन तलाक की परेशानी से मुक्ति दिलाने का काम करूंगा। मुस्लिम बहनों से किया गया वादा पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि यहां तीर्थों का क्षेत्र है। गोरखनाथ जी, मां पीताम्बरा शक्तिपीठ, सोनागिरी तीर्थ, चित्रकूट का मंदिर, काव्य, साहित्य, गीत संगीत और बुंदेलखंडी भाषा और महोबा की शान बेशावरी पान।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: