Crime

हत्या के प्रयास में नामदज तीन आरोपी को सारनाथ पुलिस ने दबोचा

वाराणसी। सारनाथ पुलिस ने हत्या के प्रयास में नामदज तीन अभियुक्त आसू राजभर, राकेश उर्फ गोली और रामबाबू राजभर को गिरफ्तार कर जेल भेजा। थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि तीनों को मुखबिर खास की सूचना पर सथवां चौराहा के पास से दबोचा गया। जानकारी के अनुसार वादी पुष्पराज निवासी ग्राम सवरा जिला भदोही ने बताया कि परशुरामपुर में शादी समारोह में डीजे बजाने की बात को लेकर आरोपियों ने एकजुट होकर उनके बेटे गंगाधर को गंभीर रूप से मारपीट कर घायल कर दिया था। इस हमले में गंगाधर कोमा में चला गया। पिता पुष्पराज ने सारनाथ थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

अर्जुन सिंह ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ में आरोपी आंसू राजभर ने बताया कि हम सभी शादी विवाह में डीजे बजाने का काम करते हैं। नौ मई को रितु उपवन, परशुरामपुर में भी डीजे बजाने का सट्टा मिला था। उस रात्रि अचानक लाइट कटजाने के कारण व जेनरेटर चालू नही हो पाने के कारण बरात में आये लोगों से कहा सुनी होने लगी। इस दौरान उसने अपने गांव के कुछ लोगों को फोन कर बुलाया और सभी लाठी डंडे लैस हो कर आये और मेरे ललकारने पर गंगाधर को मारपीट कर अधमरा कर दिया।

फल खरीदने उतरा और लैपटॉप चोरी

रोहनिया। रोहनिया थानाक्षेत्र के रोहनिया बाजार में फल खरीदने के लिए वाहन से रुके एक व्यक्ति का लैपटॉप और कुछ दस्तावेज उचक्कों ने गायब कर दिया। जानकारी के अनुसार अखिलेश कुमार पांडेय हनुमाना एमपी से भुल्लनपुर मंडुआडीह की तरफ जा रहे थे। इस दौरान वह रोहनिया बाजार में फल खरीदने के लिए गाड़ी रोककर कुछ दूर गये, लौट कर देखाा तो उसके वाहन से लैपटॉप और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब थे। उन्होंने इसकी शिकायत संबन्धित थाना में दर्ज कराई।

पुलिस ने की 82 की कार्रवाई

वाराणसी। शिवपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत करोड़ों रुपए की जमीन अपने हिस्से से अधिक बेचने के मामले में शिवपुर पुलिस ने धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था, वही मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया। गिरफ्तारी के लिए क्राइम इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार मिश्रा ने कई बार दबिश दी लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। इस मामले में अब माननीय न्यायालय एसीजे जेडी की अदालत ने जोगिंदर मिश्रा पुत्र स्वर्गीय सभापति मिश्रा निवासी चतुरपुर थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी एवं धर्मेंद्र मिश्रा पुत्र कैलाश नाथ मिश्रा निवासी चतुरपुर थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी और नरेन्द्र मिश्रा पुत्र स्व0 सभाजीत मिश्रा निवासी चतुरपुर थाना बड़ागांव वाराणसी के खिलाफ 82 की कार्रवाई की।

लान संचालिका का डेढ़ लाख लेकर मैनेजर फरार

वाराणसी। चौकाघाट निवासिनी लान संचालिका का मैनेजर 1.50 लाख लेकर फरार हो गया। इस मामले में लान संचालिका ने कैंट थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। कॉटन मिल चौकाघाट निवासिनी पद्मिनी अग्रवाल की माने तो वह अग्रवाल कैटर्स के नाम से खानपान की कम्पनी चलाती है। वर्तमान में कम्पनी में तीन माह पूर्व जेजे कालोनी खानपुर पठान कोट पंजाब निवासी जितेंद्र धीर को प्रबन्धक के बतौर रखा गया था, जो पार्टी के द्वारा दिये गये पेमेंट करीब 1.50 लाख लेकर भाग गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गयी है।

अपहरण की फर्जी सूचना पर हलकान रही पुलिस,खाली सिलिंडर लेकर भाग बदमाश

सारनाथ। स्थानीय थाना क्षेत्र के सथवा गांव में गुरुवार की शाम एक किशोर के अपहरण की सूचना के बाद पुलिस परेशान रही। लगभग एक घंटे बाद पुलिस ने किशोर को घर से लगभग पांच सौ मीटर दूर बरामद कर लिया। हालांकि बदमाश खाली गैस सिलिंडर लेकर भागने में सफल हो गया। सीसीटीवी फुटेज के मध्य से पुलिस बदमाश की पहचान में जुट गई।

जानकारी के अनुसार सथवा गांव में बाइक से एक युवक आया। उसने गांव के दो से तीन लोगों से उज्ज्वला योजना के तहत सिलिंडर आने की बात कही। लोगों ने मना कर दिया। इसके बाद वह गांव के ही नखड़ू राजभर के यहां गया। कहा कि रिंग रोड पर उज्ज्वला योजना के तहत 70 रुपये में गैस सिलिंडर मिल रहा है। खाली सिलिंडर देने पर भरा मिल जाएगा। नखड़ू ने अपने पुत्र अमन प्रजापति (12) को खाली सिलिंडर के साथ युवक के मोटरसाइकिल पर बैठा दिया। घर से लगभग पांच सौ मीटर दूर बाइकसवार बदमाश अमन को मोटरसाइकिल से उतार दिया और खाली सिलिंडर लेकर भाग गया।

किशोर के घर न आने पर नखड़ू ने 112 नंबर डायल कर पुत्र के अपहरण होने की सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंचे एसओ अर्जुन सिंह उसी रास्ते पर चलने लगे जिस ओर बदमाश अमन के साथ सिलिंडर लेकर गया था। रिंग रोड के पास सड़क पर अमन बैठा हुआ दिखा। उससे पूछताछ कर परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने कहा कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से खाली सिलिंडर लेकर भागने वाले युवक की पहचान की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: