State

सरस्वती उ मा वि सिंगरौली में मना 74 वां स्वतंत्रता दिवस

सिंगरौली। सरस्वती शिशु मंदिर उ मा विद्यालय सिंगरौली में स्वाधीनता दिवस के 74 वें पर्व को हर्षोल्लास एवं सतर्कतापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित ध्वजारोहण समारोह में कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत सेनेटाइजर, मास्क व व्यक्तिगत दूरी आदि की गाइड लाइन का पालन करते हुए मां भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संघ चालक आरएसएस दधिलाल सिंह द्वारा किया गया।

समारोह में विद्यालय के व्यवस्थापक विनोद गोयल, सरस्वती शिक्षा परिषद जबलपुर एवं कोषाध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति यदुवीर यादव, पूर्व कोषाध्यक्ष धन्नालाल रायकवार, योगेंद्र श्रीवास्तव, जयबहादुर, सुभाष जी, प्राचार्य अंजनी नंदन चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य प्रभाकर प्रसाद मिश्र सहित समस्त आचार्य बंधु भगिनी की उपस्थिति रही।

प्राचार्य  चतुर्वेदी ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि सिंह ने कोरोना से लड़ते हुए भैया बहनो की ऑनलाइन पढ़ाई पर जोर दिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दधिलाल सिंह ने आत्मनिर्भर भारत विषय पर अपनी बात रखी तथा अंत मे  गोयल ने अपने उदबोधन में भैया बहनो को बधाई देते हुए अमर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया।

आभार ज्ञापन व्याख्याता उच्च गणित, बुद्धसेन प्रसाद मिश्र एवं कार्यक्रम का सफल संचालन आचार्य ओमप्रकाश पाण्डेय द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम का भैया बहनो के लिए जीवंत प्रसारण गूगल मीट के द्वारा किया गया।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: