Site icon CMGTIMES

संकल्प संस्था : भगवान जगरनाथ को लगाया गया भोग

संकल्प संस्था : भगवान जगरनाथ को लगाया गया भोग

वाराणसी । अग्रणी सामाजिक संस्था संकल्प के सदस्यों द्वारा रथ यात्रा मेले के पहले दिन रविवार को भगवान जगरनाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के विग्रह को नानखटाई, आम, जामुन, पीला पेड़ा, जगरनाथी पान का भोग अर्पित किया गया।

इससे पूर्व संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने भगवान के विग्रह का सविधि पूजन अर्चन कर किया। जिसके बाद भगवान को नानखटाई, आम, जामुन, पीला पेड़ा, जगरनाथी पान का भोग अर्पित कर, संस्था के सदस्यों द्वारा भगवान के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। बतातें चलें कि संस्था द्वारा प्रतिवर्ष रथयात्रा मेले के तीनों दिन भगवान के विग्रह को भोग अर्पित किया जाता है।

इस अवसर पर संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, श्रीमती गीता जैन, आलोक जैन, अभिषेक अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, डा.हर्षित जैन, डा. आंचल अग्रवाल जैन, निधि वाजपेयी, प्रतिमा त्रिपाठी, अर्चना शर्मा, लवजी अग्रवाल, अमित श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Exit mobile version