Site icon CMGTIMES

संकल्प पत्र : मेरठ से बलिया तक सफर को मिली उड़ान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

संकल्प पत्र : मेरठ से बलिया तक सफर को मिली उड़ान

– भाजपा के संकल्प पत्र के वायदे से तेज रही योगी सरकार की रफ्तार
– मथुरा, काशी, झांसी, गोरखपुर को बेहतर तरह से जोड़ने का शुरू हुआ कार्य
– तेजी से नए एयरपोर्टों के निर्माण ने यूपी को हवाई कनेक्टिविटी में दिलाई नई पहचान

लखनऊ । बरसों से बेहतर कनेक्टिविटी, चौड़ी सड़कों, सुगम हाई-वे को तरस रहे यूपी को योगी सरकार ने अपने साढ़े 4 साल के कार्यकाल में बिलकुल नया रूप दिया है। बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए संकल्प पत्र में किये गये वायदों को तेजी से पूरा करने का बड़ा काम किया है। इसके चलते मथुरा, काशी, झांसी एवं गोरखपुर को जोड़ने वाले रोड कॉरीडोर प्रदेश के विकास की नई गाथा लिखने जा रहा है। प्रदेश को आपस में बेहतर तरीके से जोड़ने के प्रयास ने शहरों के बीच की दूरियों को कम किया है। बेहतर रोड कनेक्टिविटी देने के साथ बाकी देशों से हवाई कनेक्टिविटी सुधारने के लिए प्रदेश में नए एयरपोर्टों का निर्माण कराया है।

सरकार के प्रयासों से प्रदेश में 05 नए एक्सप्रेस-वे बनाने की कार्रवाई चल रही है। 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे निर्माण के अंतिम चरण में है। 297 किमी लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का कार्य 75 फ़ीसदी से अधिक पूरा हो चुका है। 91 किमी लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे और बलिया लिंक एक्सप्रेस वे का निर्माण 70 फीसदी पूरा किया जा चुका है। इसकी अनुमानित लागत 5876.68 करोड़ रुपये है। 36402 करोड़ रुपये की लागत से 594 किमी लंबे मेरठ से प्रयागराज के बीच नए गंगा एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई तेजी से आगे बढ़ रही है। गौरतलब है कि 2017 तक जहां उत्तर प्रदेश में लखनऊ और वाराणसी में ही क्रियाशील एयरपोर्ट थे। वहीं योगी सरकार ने सत्ता में आने के बाद से राज्य में 21 एयरपोर्ट और 07 हवाई पट्टियों के बनाने की प्रक्रिया शुरू करवाई। जेवर, कुशीनगर और अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुके हैं। अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती एयरपोर्ट का काम पूरा होने के बाद यहां लाइसेंसिंग की प्रक्रिया जारी है। चित्रकूट और सोनभद्र एयरपोर्ट भी जल्द पूरे होने वाले हैं। इतना ही नहीं सहारनपुर, झांसी, मेरठ और ललितपुर में हवाई अड्डा के लिए भूमि खरीदने का काम चल रहा है।

बीजेपी के ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र 2017’ में जनता से वादा

-मुथरा, काशी, झांसी एवं गोरखपुर को जोड़ने वाला रोड कॉरीडोर का निर्माण
-पूरे उत्तर प्रदेश को आपसे में बेहतर तरीके से जोड़ने का काम
-प्रदेश के सभी 06 क्षेत्रों की बाकी देश से हवाई कनेक्टिविटी सुधारने के लिए नए एयरपोर्टों का निर्माण

योगी सरकार ने साढ़े 04 साल के कार्यकाल में बुनियादी ढांचे को दी मजबूती

– पूर्वांचल एक्सप्रेस वे निर्माण लगभग हुआ पूरा
– पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 7 रेलवे ब्रिज, 220 अंडर पास और 3.2 किलोमीटर लंबा एयर स्ट्रिप
– बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का कार्य 75 फ़ीसदी से अधिक पूरा किया गया
– 91 किमी लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे और बलिया लिंक एक्सप्रेस वे का निर्माण 70 फीसदी पूरा
– प्रयागराज के बीच एक नए गंगा एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई तेजी से बढ़ी आगे
– राज्य में 21 एयरपोर्ट और 07 हवाई पट्टियों के क्रियाशील होने की प्रक्रिया चल रही है
– गोरखपुर, हिंडन, आगरा, प्रयागराज और अब बरेली सहित 05 एयरपोर्ट क्रियाशील हुए

Exit mobile version