Site icon CMGTIMES

संकल्प पत्र — योगी सरकार में मछली पालन को मिल रहा बढ़ावा

मत्‍स्‍य योजनाओं के संचालन के लिए दोगुना हुआ बजट, मत्‍स्‍य पालकों को मिलेंगी अधिक सुविधाएं

लखनऊ । प्रदेश के युवाओं और किसानों को रोजगार देने के उद्देश्‍य से योगी सरकार कई स्‍वर्णिम योजनाओं को प्रदेश में संचालित कर रही है। इन योजनाओं से सीधे तौर पर लोगों को लाभ मिल रहा है। लघु, सूक्ष्‍म व्‍यापार संग प्रदेश में कम पूंजी में अधिक मुनाफा देने वाले व्‍यापारों की इकाइयों को सरकार प्रोत्‍साहित कर रही है। इस कड़ी में प्रदेश में योगी सरकार मछली पालन को बढ़ावा दे रही है। लोक कल्याण पत्र में किए वादों के तहत यूपी मत्स्य पालन विभाग की ओर से किसानों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। मत्स्य पालन का प्रशिक्षण देने के साथ ही लगातार इसके विस्तार के प्रयास भी योगी सरकार की ओर से किए जा रहे हैं। इन योजनाओं से प्रदेश के किसान खेती के साथ-साथ मछलीपालन भी कर रहे हैं जिससे उनकी आय में बढ़ोतरी हो रही है।

प्रदेश सरकार ने पिछली सरकारों की अपेक्षा मत्स्य जलाशयों की अवधि को 3 वर्ष से बढ़ाकर 10 वर्ष किया है। बीते चार वर्षों मे प्रदेश में 26.44 लाख मी.टन मत्स्य उत्पादन हुआ। चार वर्षों में 1191.27 करोड़ मत्स्य बीज उत्पादन हुआ और 7883 से अधिक मत्स्यपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किया गया। प्रदेश सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना लागू करके निःशुल्क मछुआ दुर्घटना बीमा योजना लाभ दिलवाया है।

यूपी को मिला प्रथम पुरस्‍कार

योगी सरकार के नेतृत्व में ‘बेस्ट स्टेट ऑफ इन्लैण्ड फिशरीज़’ का प्रथम पुरस्कार से यूपी को नवाजा गया है। इसके साथ ही यूपी के फिश फार्मर ऐप का संचालन कर मत्स्यपालकों की सुविधाओं में इजाफा किया है। प्रदेश में 57 मत्स्य बीज हैचरी और 385 मत्स्य बीज रियरिंग यूनिट का निर्माण होने से मछ्ली पालन से जुड़े लोगों को सीधे तौर पर लाभ मिल रहा है।

बीजेपी के ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र 2017’ में जनता से वादा

Exit mobile version