Site icon CMGTIMES

संकल्प अन्नक्षेत्र ने श्री संकटमोचन हनुमान जी को लगाया भोग , किया प्रसाद वितरण

संकल्प अन्नक्षेत्र ने श्री संकटमोचन हनुमान जी को लगाया भोग , किया प्रसाद वितरण

वाराणसी। शहर के वरिष्ठ चिकित्सक स्वर्गीय डॉ अश्विनी जैन के जन्मदिवस के अवसर पर श्री संकटमोचन हनुमान जी को भोग लगाकर अग्रणी सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा संचालित संकल्प अन्नक्षेत्र के तत्वाधान में शनिवार को चौक स्थित कन्हैया लाल गुलाल चंद सर्राफ के सामने प्रसाद (खिचड़ी) का वितरण किया गया। जिसका लाभ सैकड़ों की संख्या में श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं, श्रमिकों एवं व्यापारियों ने प्राप्त किया और संस्था के स्वयंसेवकों को साधुवाद दिया।

प्रसाद वितरण में संध्या जैन, डा.हर्षित जैन, डा.आंचल अग्रवाल जैन विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लॉथ सेंटर), राजेंद्र अग्रवाल (माड़ी वाले), लव जी अग्रवाल, संजय अग्रवाल ‘‘गिरीराज’’, रंजनी यादव, अमित श्रीवास्तव, भईया लाल, मनीष सहित संस्था के अन्य सदस्य व सहयोगी उपस्थित रहे।

Exit mobile version