सिंगरौली। दो साल पहले भोपाल में रहने वाली एक मॉडल को उसके ही फ्लैट में बंधक बनाने वाले चर्चित अपराधी ने सोमवार को रीवा के एक घर में घुसकर माँ और बेटी को गन पॉइंट पर बंधक बना लिया। वह युवती को अपने साथ जबरन मुंबई ले जाना चाह रहा था। पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए उसने इस दौरान पुलिस पर फायरिंग भी की।
दो राज्यों में वांटेड है आरोपी
बताया जाता है कि दो राज्यों की पुलिस को चकमा देने वाला यह वांटेड अपराधी सोमवार को प्रातःकाल रीवा जिले के समान थाना क्षेत्र के आजाद नगर स्थित एक घर में घुस गया और गन प्वाइंट पर मां-बेटी को बंधक बना लिया। उसने मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी पर फायर भी दागे। 25 वर्षीय आरोपी रोहित सिंह उर्फ रीगल मूलतः यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला है। आरोपी रोहित सिंह 2018 में भोपाल के मिसरौद थाना क्षेत्र के एक 5 मंजिला फ्लैट में घुसा था जहाँ रह रही एक मॉडल को 12 घंटे तक बंधक बना कर रखा था। मॉडल से आरोपी की पहचान मुंबई में हुई थी और एकतरफा प्यार में वह उसके भोपाल स्थित आवास तक पहुंच गया था। यह हाई वोल्टेज ड्रामा सुर्खियों में छाया हुआ था।
दो घंटे चली जद्दोजहद
तकरीबन 2 घंटे के आपरेशन में आरोपी रोहित सिंह को आईपीसी की धारा 456, 294, 506 बी, 307, 427, 442 और 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर भयाक्रांत मां-बेटी को सनकी युवक के चंगुल से मुक्त करा लिया गया।
पुलिस दल
इस कार्रवाई में सीएसपी एसएन प्रसाद, समान थाना के उपनिरीक्षक आरके जायसवाल, आरक्षक मसूद खान, ओंकार त्रिपाठी, वेदप्रकाश मिश्रा, दामोदर कोल और संतोष सिंह ने अहम भूमिका निभाई। एसपी राकेश सिंह ने बताया कि युवक साईको अपराधी है।
फेसबुक से हुई थी मित्रता
रीवा के पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि 10 माह पहले आजाद नगर निवासी एक लड़की से आरोपी रोहित की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी। बाद में वाट्सएप कॉलिंग के जरिए परस्पर प्रेम प्रसंग चलने लगा। मां की मर्जी के विपरीत युवती को अपने साथ मुंबई ले जाने के इरादे से सिरफिरा युवक भोर में 3 बजे घर में घुसने के लिए खिड़की का शीशा तोड़ा और लड़की की कनपटी पर कट्टा अड़ा दिया तथा दरवाजा नहीं खोलने पर गोली मार देने की धमकी दी। भयभीत मां ने दरवाजा खोल दिया तो आरोपी ने दोनों को गन प्वाइंट पर लेकर हवाई फायर किया। घटना की खबर पर मौके पर पहुंची पुलिस पर भी उसने फायर किए। मौके पर भेजे गए पुलिस दल ने सफलतापूर्वक उसे गिरफ्तार कर लिया है।