Crime

6 इंच जमीन के लिए चचेरे भाई की हुई निर्मम हत्या

जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, हत्या का मुकदमा दर्ज

वाराणसी। जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव में रास्ते की 6 इंच जमीन को लेकर हुए खूनी विवाद में अधेड़ की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। इस दौरान जमकर चले ईंट पत्थर व लाठी डंडे से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार जंसा के हरसोस गांव स्थित मुस्लिम बस्ती में कल शाम लगभग 5 बजे अब्दुल हफीज का परिवार अपनी जमीन पर चारदीवारी का निर्माण करा रहा था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले चचेरे भाई तरीम के परिवार के लोग रास्ते की 6 इंच जमीन को छोड़कर निर्माण कराने की जिद पर अड़ गए। अचानक उपजे विवाद को लेकर पहले दोनों पक्षों में पहले तू – तू मैं , मैं फिर ईट पत्थर चलने लगे। इस दौरान लाठी डंडे का भी जमकर प्रयोग हुआ।

बताया जाता है कि कई लोग तलवार चाकू निकाल लिए थे। इस दौरान अब्दुल हफीज की जमकर पिटाई कर दी गई जिससे वह लहू लुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।उसके शरीर पर गहरे जख्म तथा सिर में गहरी चोट के चलते बेसुध अवस्था में देख हमलावर वहां से फरार हो गए। हफीज के परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान दोनों लगभग 1 घंटे तक चले खूनी संघर्ष में आधा दर्जन से अधिक लोगों को चोट आईं हैं। गांव में खूनी संघर्ष होने की सूचना मिलने के घंटों बाद पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल कर वापस लौट गई। आज सुबह मृतक की पत्नी ने हमलावर चचेरे भाई तरीम उसके साथ आए कई अन्य लोगों के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस मामले की जांच में जुटी है, हमलावर परिवार घर से फरार बताया जा रहा पुलिस हमलावरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। इस दौरान गांव के कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी चल रही।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: