Site icon CMGTIMES

वाराणसी -ट्राली चालक की हुई निर्मम हत्या

वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र के महेशपुर भिटारी रोड पर ट्राली चालक रिंकू शाह 45 वर्ष की बीती रात किसी वक़्त लाठियों से पीटकर हत्या कर दी गयी। सूचना मिलने पर एडिशनल सीपी विकास चन्द्र त्रिपाठी व डीसीपी अमित कुमार के साथ ही फोरेंसिक टीम व इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार भिटारी रोड पर राजकुमार गुप्ता के मकान में बेगूसराय बिहार निवासी रिंकू शाह (45 वर्ष ) किराए पर रहकर विगत 6 वर्षों से ट्राली चलाता था। जबकि उसकी पत्नी नीतू शाह बच्चों के साथ बेगूसराय बिहार में रहती है।

स्थानीय लोगों ने बताया की मृतक रिंकू कुछ दिनों पूर्व ही गांव से अकेले घर आया और जीवन यापन के लिए ट्रॉली चलाने लगा। शुक्रवार की सुबह मृतक का एक परिचित उसका दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा खुल गया और रिंकू अंदर गंजी व अंडरवियर में खून से लथपथ पड़ा था। मृतक के समीप ही एक लाठी भी रखी हुई थी। इससे यह अंदाज लगाया जा रहा की उसी लाठी से उसके सिर पर प्रहार कर हत्या को अंजाम दिया गया। इस बात की खबर जब आसपास फैली तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। हत्या की सूचना पाकर कार्यवाहक थाना प्रभारी लवकुश यादव के साथ लहरतारा चौकी प्रभारी ने पहुँचकर उच्चाधिकारियों को सूचना दी।

पत्रकारों को डीसीपी अमित कुमार ने बताया की मृतक के कमरे से कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं मिली है। उसी आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा। स्थानीय लोगों में चर्चा रही की मृतक शराब व जुआ खेलने का आदि था। पुलिस आशनाई, जुआ समेत कई बिंदुओं पर जांच में जुटी हुई है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। पुलिस उसके मिलने जुलने वालों व कल रात उसकी किससे मुलाकात हुई इसको लेकर भी तहकीकात शुरू हैं।

रात में अक्सर जुआड़ियों का होता था जमावड़ा

चर्चा रही कि जिस कमरे में रिंकू शाह की हत्या हुई वहां अक्सर शराबी व जुआड़ियों का अड्डा जमा रहता था। कल रात भी लगभग आधा दर्जन लोग वहां देखे गए। मृतक के कमरे में शराब की बोतल, लाठी का मिलना बहुत कुछ इशारे कर रहा था। मृत रिंकू के सिर पर सीधा वार हुआ था जिससे वह भागने में असफल रहा। अंदर वियर में ही खून से लथपथ वह जमीन पर मृत पाया गया। पुलिस भी कुछ संदिग्धों पर नजर बनाए हुए थी।

मृतक ने की थी दूसरी शादी

बताया गया कि मृत रिंकू शाह की पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी जिससे उसको एक बच्चा भी था। बाद में उसने अपनी पत्नी की छोटी बहन नीतू से शादी कर ली थी।

Exit mobile version