रायपुर । छत्तीसगढ़ में रायपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह सारनाथ एक्सप्रेस के एक कोच में एक्सीडेंटियल गोली चल जाने से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक जवान की मौत हो गयी जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 15159 सारनाथ एक्सप्रेस सुबह करीब छह बजे रायपुर स्टेशन पहुंची थी। इसी दौरान डिब्बे से उतरते समय आरपीएफ जवान की रायफल से अचानक गोली चल गयी और उसके सीने में लगी। वहीं बर्थ पर लेटे एक युवक के पेट में भी गोली लग गयी।दोनों को तत्काल समीप के अस्पताल ले जाया गया , जहां डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान राजस्थान निवासी दिनेश चंद्र (34) के रूप में की गयी है। घायल युवक का अस्पताल में उपचार चल रहा है।(वीएनएस )