Site icon CMGTIMES

फरेंदा में रॉयल एनफील्ड शोरूम का हुआ उद्घाटन

महाराजगंज। आज फरेंदा में रॉयल एनफील्ड शोरूम का उद्घाटन हुआ। आरके मोटर्स के एमडी राकेश गुप्ता ने बताया कि यह जनपद का तीसरा स्टूडियो है। उन्होने कहा कि करोना महामारी के वजह से ओपनिंग आज हुआ,नहीं तो मार्च में ही होना था। अब सेल सर्विस के साथ स्पेयर पार्ट सब मिलेगा और इस समय गाड़ी खरीदने पर पहली बार रॉयल एनफील्ड के तरफ से दस हजार का रिवॉर्ड स्कीम मिल रहा है जिसकी वजह से आज 5 बाइक की डिलीवरी हुई और 11बाइक की बुकिंग।
शोरूम का उद्घाटन फीता काटकर रिटायर्ड कैप्टन नागालैंड मानसिंह गुरम ने किया । वही इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल,राकेश गुप्ता ,रुद्र नारायण वर्मा,तुलसी राम गुप्ता,पुरुषोत्तम वर्मा,आदित्य वर्मा,अश्वनी वर्मा,प्रशांत वर्मा, विनोद गुप्ता,प्रधान राम शरण गुप्ता,त्रिभुवन मिश्रा,दिना नाथ पाठक,विनोद गुप्ता ,विनय तिवारी,मणिकांत द्विवेदी,अखिलेश भाई गुप्ता,शुभम केसरी,कर्तव्य सरोगी के साथ कई दर्जन लोग मौजूदे रहे।

Exit mobile version