UP Live

शिक्षक दिवस पर रोटरी क्लब ने 1३ शिक्षकों को किया सम्मानित

  • ईश्वर से भी बड़ा गुरु का है दर्जा : डा ठाकुर भरत श्रीवास्तव
  • बच्चों को समाज में परिपक्व करने का कार्य गुरु का : सीजे थॉमस

महाराजगंज । मंगलवार की देर शाम को सेंट जोसेफ स्कूल चौक रोड पर रोटरी क्लब द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर डॉक्टर ठाकुर भरत श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षकों के बिना यह मानव जीवन सार्थक नहीं है। हर किसी के जीवन में एक गुरु या शिक्षक का होना बेहद आवश्यक है। इसलिए हम सभी को सदा शिक्षकों का मान-सम्मान करना चाहिए और उनकी बातों पर अमल करना चाहिए। जिंदगी में यदि हम थोड़े भी सफल होते हैं, तो इसका श्रेय हमारे माता-पिता के बाद जिन्हें जाना चाहिए वो है हमारे शिक्षक।

रोटरी क्लब के अध्यक्ष सीजे थामस ने कहा कि शिक्षकों के बिना यह मानव जीवन सार्थक नहीं है। एक सफल या आदर्श शिक्षक वह शिक्षक होता है जिसे छात्र प्रसन्नता से याद करते हैं।अच्छी तरह से पढ़ाना जानते हैं कि प्रत्येक छात्र समझता है। यह वह शिक्षक है जो स्पष्ट रूप से, संक्षेप में और विषय पर पढ़ाता है। एक शिक्षक की सफलता उसका नियमित शिक्षण है। चार्टर्ड प्रेसिडेंट विंध्यवासिनी सिंह ने कहा कि का आयोजन शिक्षकों का जो सम्मान रोटरी क्लब द्वारा किया जा रहा है यह बहुत ही सराहनीय कदम है। शिक्षकों के सम्मान में ही रोटरी क्लब का सम्मान है।

रोटरी क्लब के मीडिया प्रभारी विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा राजेश हिंदुस्तानी, अमरेंद्र शर्मा,मोहम्मद फारूक अब्बासी, वारेश कुमार, जावेद आलम, सुशील प्रसाद, अमरेंद्र सिंह, प्रेम किशन निषाद,और पंकज मौर्या, प्रमुख रूप से रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव डॉक्टर कृष्ण सहानी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम के समन्वयक रोटेरियन दशरथ गुप्ता,डॉक्टर सलीम, आत्माराम गुप्ता, पूर्व सचिव हमीदुल्लाह खान, देवेश कुमार पांडे, डॉक्टर एवी त्रिपाठी, जावेद फारुकी, सद्दाम हुसैन,डॉक्टर जैनुल आबेदिन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

VARANASI TRAVEL VARANASI YATRAA
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: